चायना डोर ने ले ली युवती की जान
– चायना डोर से एक्टीवा सवार युवती का गला कटने से मौत
– चायना डोर पर प्रतिबंध के दावे हुए खोखले साबित
उज्जैन में चाइना डोर (मांझा ) से गला कटने पर दर्दनाक रूप से एक युवती की जान चली गई। घटना जीरो पॉइंट ब्रिज पर शनिवार दोपहर में हुई। चाइना डोर से गला करते ही युवती के गले से खून बहने लगा। लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही निजी अस्पताल में एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा सहित माधवनगर थाने की पुलिस पहुंच गई थी।
Also read- विधायक पुत्र करण मोरवाल की मुश्किले बढ़ी- देखे वीडियो
आखिरकार जिस बात का डर था वह घटना उज्जैन में शनिवार सुबह हो गई। चाइना डोर पर सख्त प्रतिबंध के दावे करने वाले जिला प्रशासन और पुलिस की पोल उस समय खुल गई, जब चाइना डोर से गला कटने पर एक युवती की मौत हो गई। घटना जीरो पॉइंट ब्रिज की है। ग्राम कुकलखेड़ा महिदपुर की रहने वाली नेहा अंजना पिता अंतर सिंह अपने मामा की निकिता के साथ फ्रीगंज जा रही थी। इसी दौरान चाइना डोर उसके गले में उलझ गई। युवती जब तक स्कूटी को रोकपाती तब तक उसका गला गंभीर रूप से कट गया। अस्पताल में इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया।
Also read- मिट्टी के डेम के लिए शिप्रा नदी का कटाव
मामा के घर रहती थी युवती
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार नेहा अंजना इंदिरा नगर में रहने वाले अपने मामा के घर पर रह रही थी। वह ज्ञान सागर गर्ल्स स्कूल में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार को मामा की निकीता के साथ फ्रीगंज स्थित डेंटल क्लीनिक पर स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी, इसी दौरान जीरो पॉइंट ब्रिज पर हादसा हो गया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे में मामा की लड़की सुरक्षित है।
Also read- ढोगी बाबा आरिफ ने लकवा पीड़ित महिला से किया दुष्कर्म
गले में उलझी हुई थी चायना डोर
हादसे के समय युवतियों के पीछे आ रहे अभिभाषक देवेन्द्र सिंह सेंगर ने जब युवती को घायल अवस्थ में देखा इस दौरान अन्य लोग भी वहां पहुंच गए थे। अभिभाषक ने लोगों की सहायता से घायल युवती को अपनी कार में बैठाया और तत्काल पाटीदार अस्पताल लेकर पहुंचे। अभिभाषक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जब उन्होने युवती को देखा तो उसके गले में गहरा घाव हो गया था। घाव में ही चायना डोर उलझी हुई थी। उसे तोड़ने का प्रयास भी किया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत अस्पताल लेकर पहुंंच गया।
Also read- पीडब्ल्यूडी की रिटायर्ड इंजीनियर शोभा खन्ना से लाखों की ठगी
लापरवाही के कारण हुआ हादसा
उज्जैन में चाइना डोर गौरतलब है कि हर साल मकर संक्रांति पर चाइना डोर की चपेट में आने से कई कई लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं। इस साल भी अब तक 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं दूसरी और जिला प्रशासन और पुलिस चंद लोगों को चाइना की डोर बेचने के आरोप में हिरासत में लेती है और वाहवाही लूट कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर देती है। जबकि चाइना की डोर बेचने वाले लोग संक्रांति के पहले ही बड़ी मात्रा में डोर को लोगों को भेज चुके होते हैं।
Also read- EOW ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
एएसपी ने कहा तोड़ेंगे मकान
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने बताया कि चायना डोर में उलझकर युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पतंगबाजी करने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पहले भी चायना डोर बेचेने वालों पर पहले कार्रवाई की जा चुकी है। अब बेचने और खरीदने वालों पर एनएसएक की कार्रवाईके साथ मकान तोडे जाएंगे।
Also read- दुकान, गोदाम, ऑफिस लीज पर लेकर व्यवसाय करने का सुनहरा अवसर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला: स्टार्टर में डेटोनेटर लगाकर की थी युवक की हत्य
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा और बीमा
जावेद हबीब की करतूत पर भाजपाईयों का गुस्सा
भर्ती प्रक्रिया हुई निरस्त हुई तो छात्रों का प्रदर्शन
अब नहीं होगा सैर सपाटा: कोरोना के चलते लिया निर्णय