अपना उज्जैन

मेक्स केयर अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, दो कर्मचारी झुलसे

-हादसे को घंटों छिपाते रहे अस्पताल अधिकारी, 10 दिनों के लिए लायसेंस निरस्त

-आटोक्लेव स्टीम स्टेरिलाइजर के ढक्कन खुलने से हुआ हादसा, चीखते हुए बाहर आए कर्मचारी

उज्जैननानाखेड़ा स्थित महाकाल वाणिज्य केन्द्र में मेक्स केयर अस्पताल में गुरूवार दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक नर्स और युवक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद अस्पताल के अधिकारी मामले पर पर्दा डालते रहे। हालांकि सीएमएचओ ने प्रारंभिक रूप से 10 दिनों के लिए अस्पताल का लायसेंस निरस्त कर जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़े- सरपंच और महिला मित्र को पत्नी ने सरेराह पीटा

दरअसल मेक्स केयर अस्पताल के आपरेशन थेटर के समीप बने कक्ष में आटोक्लेव स्टीम स्टेरिलाइजर का ढक्कन खुल जाने से धमाके के साथ उसमें से 250 ग्रिडी फारेनाइट तापमान की भाप निकली। जिसके चपेट में आने से मीनाक्षी पिता करण सिंह 26 साल निवासी ग्राम कनार्दी और अखिलेश पिता कालू जी निवासी ग्राम पीपलोन झुलस गए। हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों को वहीं पर भर्ती कर लिया। वहीं दूसरी और मामले पर पर्दा डालने का काम शुरू कर दिया। धमाके के कारण केबिन की खिड़कियां टूट गई। शोर सुनकर रहवासी बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर नानाखेड़ा थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई थी।

यह भी पढ़े- शराब ठेकेदार से सहायक आबकारी अधिकारी ने मांगी रिश्वत: गिरफ्तार

4 घंटे तड़पते रहे कर्मचारी

धमाके के बाद दोनो कर्मचारी चीखते हुए सड़क पर दौड़कर आ गए। यह देख मेक्स केयर अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उन्हे तत्काल आईसीयू में भर्ती किया। लेकिन यहां पर भी लापरवाही का यह आलम रहा की दोनों कर्मचारियों को कोई उपचार नहीं दिया गया। घटना दोपहर 1 बजे की थी लेकिन दोनों को 4 बजे तक वहीं पर रखा गया। मौके पर जब मीडिया पहुंची तो परिजनों के कहने पर दोनों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया।

यह भी पढ़े- उज्जैन का युवक IRS अधिकारी बनकर युवतियों से करता था अश्लील चेट और ठगी

सीएमएचओ ने की कार्रवाई

हादसे की गंभीरता को देखते हुए शाम को सीएमएचओ अशोक पटेल मौके पर जांच के लिए पहुंचे। उन्होने मेक्स केयर अस्पताल प्रबंधन को फटाकर लगाते हुए कहा की हादसे के बाद भी दोनों को अन्य अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं करवाया। जिसके कारण उन्होने मेक्स केयर अस्पताल का लायसेंस 10 दिनों के लिए निरस्त कर दिया। साथ ही जांच के हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं।

यह भी पढ़े- नगर निगम उज्जैन को सरकार अपने अधीन ले ले…

परिजनों ने लगाए आरोप

मीनाक्षी सिंह के भाई ने आरोप लगाया कि हादसे की जानकारी उन्हे 3 घंटे बाद दी गई। उसके बाद भी मेक्स केयर अस्पताल में कोई इलाज नहीं किया गया। इसी प्रकार अखिलेश के परिजन कमलसिहं ने भी कहा की अखिलेश 70 प्रतिशत रूप से झुलस गया। लेकिन घंटों उसे इलाज नहीं किया गया।

यह भी पढ़े- भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर रेप का आरोप

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार

अकाउंटेंट 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker