डीजे बजाने से रोका तो तहसीलदार का सिर फोड़ा
-विधायक के कार्यक्रम के बाहर तेज आवाज में कर रहा था शोर, पुलिस के सामने हमला
उज्जैन। महिदपुर में डीजे मालिक ने लाठी मारकर तहसीलदार का सिर फोड़ दिया। तहसीलदार इरशाद खान के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार दोपहर की पाताखेड़ी गांव की है। यहां बाबा रामदेव के मेले में चल समारोह निकाला जा रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार ने डीजे बंद करने के लिए कहा। इस पर डीजे मालिक ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। घायल हालत में तहसीलदार को झारड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यह भी पढ़े- युवती से सरेराह छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि डीजे बजाने पर बैन लगा हुआ है। इसके बाद भी डीजे बजाया जा रहा था। चिकली गांव के रहने वाले आरोपी डीजे संचालक धीरज और विनोद दोनों भाई है। दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महिदपुर थाना लाया गया है। डीजे भी जब्त कर लिया है। तहसीलदार का कहना है कि डीजे पर दो लड़के थे। उनमें से एक ने मेरे सिर पर डंडा मारा। टीआई ने एक लड़के को पकड़ा भी, लेकिन बाद में छोड़ दिया। हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं।
यह भी पढ़े- स्मार्ट सिटी के पूर्व एसई के लॉकर ने उगले करोड़ों के जेवरात
तेज आवाज में बजा रहा था गाना
तहसीलदार इरशाद खान ने कहा कि मेले के दौरान विधायक का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डीजे वाला तेज आवाज में गाना बजा रहा था। उसको कई बार माइक से अनाउंस कर डीजे बंद कर लेने को कहा लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद मैं पटवारी के साथ उसे समझाने गया था कि डीजे थोड़ी देर के लिए बंद कर लें। बात कर ही रहा था कि डीजे पर बैठे दो लोगो में से किसी एक ने लोहे की रॉड या लाठी से मुझ पर हमला कर दिया। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि मैं कुछ समझ नहीं पाया कि किस चीज से हमला किया गया है। मेरे सिर में तीन टांके लगे हैं। डॉक्टरों ने उज्जैन रेफर किया है। साथ ही एक्सरे कराने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़े- नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी की हत्या
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा
वीडी मार्केंट की एक महिला ने किटी पार्टी ग्रुप बनाकर की महिलाओं से करोड़ों की ठगी