स्मार्ट सिटी के पूर्व एसई के लॉकर ने उगले करोड़ों के जेवरात
- लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही से एसई प्रदीप कुमार जैन की बड़ी मुश्किलें
भोपाल। स्मार्ट सिटी के संविदा सुपरीटेंडिंग इंजीनियर (एसई) प्रदीप कुमार जैन के लॉकर से करोड़ों के जेवरात मिले है। लोकायुक्त पुलिस को परिवार के सदस्यों के नाम भी किये गये फिक्स डिपॉजिट में 75 लाख कीमत की 25 एफडी मिली थीं। जब लोकायुक्त जांच टीम ने नेहरू नगर स्थित बैंक लॉकर खंगाले तो इनमें 1.17 करोड़ रुपए के जेवरात मिले हैं।
यह भी पढ़े- नगर निगम के रिटायर्ड एसई के घर-ऑफिस पर लोकायुक्त का छापा
प्रभारी लोकायुक्त एसपी भोपाल सूर्यकांत अवस्थी के अनुसार प्रदीप जैन के लॉकर से मिले जेवरात की कीमत कितनी है अभी नही बताया जा सकता है, लेकिन लॉकर से 1.535 किलो सोने के जेवर मिले हैं। इसके अलावा करीब 16 लाख रुपए के हीरे के जेवरात, 53 कैरेट रत्न और 347.8 ग्राम चांदी के जेवर भी मिले। सभी जेवरातों की कीमतों को जोड़ा जायेंगा, उसके बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़े- शाही सवारी में भगवान श्री महाकालेश्वर सात स्वरूपों में देंगे दर्शन
आय से अधिक संपत्ति में पड़ा था छापा
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 9 अगस्त को तड़के भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप में स्मार्ट सिटी के संविदा सुपरीटेंडिंग इंजीनियर (एसई) प्रदीप जैन के लालघाटी स्थित बंगले पर छापा मारा था। शुरूआती पड़ताल में उनकी सात करोड़ रुपए की संपत्ति होने के प्रमाण मिले थे। टीम को फिलहाल इस बंगले का वैल्यूएशन करवाना बाकी है। बंगले की कीमत का अंदाजा मिलने पर उसे कुल इन्वेंट्री में जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़े- नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी की हत्या
विभाग से मांगे वेतन के असल दस्तावेज
लोकायुक्त पुलिस स्मार्ट सिटी के संविदा सुपरीटेंडिंग इंजीनियर (एसई) जैन को नौकरी के दौरान अब तक मिले वेतन के असल दस्तावेज भी विभाग से ले रही है। जैन के बंगले पर छापे से पहले एजेंसी ने एक गोपनीय जांच की थी। जांच में पता चला था कि बीते 10 साल में उन्हें सरकार से करीब 75 लाख रुपए वेतन मिला, लेकिन खर्च 2.25 करोड़ से ज्यादा किया है।
यह भी पढ़े- वीडी मार्केंट की एक महिला ने किटी पार्टी ग्रुप बनाकर की महिलाओं से करोड़ों की ठगी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा