Byju’s Institute पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
- फीस ले ली लेकिन पढ़ाई नही करवाई, रुपए देने में कर रहे आनाकानी
उज्जैन। ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट बायजूस (Byju’s Institute) के नाम पर हजारों रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया हैं। जिसमें एक अभिभाषक को झांसे में लेकर आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute) में नीट परीक्षा की तैयारी के लिए उक्त रुपए लिए थे। कंपनी लगभग बंद हो चुकी है। इसलिए कंपनी वाले रुपए देने में आनाकानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल
उल्लेखनीय है कि बसंत विहार निवासी अभिभाषक भवतोष कुमार राय की बेटी परी 2023 में ड्राप लेकर नीट की तैयारी कर रही थी। नीट की परीक्षा में पिछले वर्ष में सिलेक्शन न होने के कारण परी राय द्वारा इस वर्ष पुन: नीट पढ़ाई की जा रही थी। भवतोष का कहना है कि बायजूस इंस्टीटयूट (Byju’s Institute) में मेरी पुत्री के द्वारा वर्ष 2024 में भी नीट की तैयारी के लिये एडमीशन लिया। जिसके लिए कंपनी के अधिकारी ऋषभ ताम्रकार निवासी इंदौर जिसका कार्यालय सी-21, विजनस पार्क इंदौर में होकर स्वयं ही सम्पर्क किया।
यह भी पढ़े- सहायक उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागे बदमाश गिरफ्तार
सितम्बर 2023 में उक्त काउंसलर ऋषभ ताम्रकार एक सेल्स एक्जीक्यूटिव आशिष जैन को लेकर मेरे घर आये और बायजूस इंस्टीटयूट (Byju’s Institute) का होना बताकर इंस्टीटयूट के पाठ्यक्रम व उनके फीस स्ट्रक्चर की जानकारी दी और कहा कि उक्त इंस्टीटयूट में नया बैच शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। बैंच लगभग फूल हो गयी है उक्त नई बैच में आप अपनी पुत्री का प्रवेश करा सकते है। उक्त कोर्स की फीस 60 हजार रुपए बताया था। उनकी बातों में आकर मेरे द्वारा बजाज फायनेंस से 23 सितंबर 2023 को 50,000 लोन लेकर बायजूस के खाते में डाल दिये थे।
यह भी पढ़े- प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, वायरल हुआ वीडियो
शेष राशि के संबंध में आशीष जैन ने कहा कि शेष राशि 10 हजार रुपए हिमांशु के खाते में शीघ्र ट्रांसफर कर देवे इस पर मेरे द्वारा शेष राशि 10 हजार रुपए मेरी पत्नी के खाते से इनके तीसरे साथी हिमांशु शर्मा के खाते में यूपीआई के माध्यम से दिनांक 26 सितंबर 2023 को 1000 रुपए व 9000 डाल दिए। सितम्बर 2023 से आज दिनांक तक कई बार मेल करने के बाद भी बायजूस और उक्त लोगो ने ना राशि वापस की ना ही बेटी का एडमिशन करवाया। ऋषभ ने बताया कि हमने परी की फीस वापसी का मेल हेड ऑफिस में कर रखा है। लेकिन कम्पनी के बंद होने और अन्य कारणों से रिटर्न होने में देरी हो रही है। जल्द ही उनकी राशि वापस कर दी जायेगी।
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े- फर्जी बीमा काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…