मोहम्मद युनूस महाकाल मंदिर में पहुंच गया अभिषेक बनकर

– पुजारी के जरिये से फर्जी नाम से महाकाल मंदिर भस्मारती में प्रवेश, युवक-युवती को गार्ड ने पकड़ा
उज्जैन। महाकाल मंदिर में फर्जी आईडी कार्ड के जरिये मोहम्मद युनूस नामक युवक अभिषेक बनकर एक युवती के साथ महाकाल मंदिर में होने वाली भस्मारती में शामिल होने के लिए मंदिर में घूस गया, जिसे सुरक्षा गार्ड ने शंका होने पर जब रोककर पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम अभिषेक नही बल्कि मोहम्मद युनूस है। जिसे बाद में पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया।
Also read- विधायक पुत्र को बचाने के लिए रिकार्ड में किया हेरफेर

मुंबई में मॉडलिंग करने वाले युवक- युवती ने पुजारी के माध्यम से भस्मार्ती दर्शन की बुकिंग कराई और सुबह करीब 3.30 बजे महाकाल मंदिर में प्रवेश किया। जहां तैनात सिक्युरिटी गार्डों को युवक पर शंका हुई तो उसे 6 नंबर गेट पर जब रोककर पूछताछ की तो पता चला कि युवक फर्जी आईडी से मंदिर में प्रवेश कर रहा था, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और युवक को पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी

लखनऊ निवासी है मोहम्मद युनूस
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 3.30 बजे महाकाल मंदिर के गेट नंबर 6 से भस्मार्ती के लिये लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। उसी दौरान अभिषेक और खुशबू निवासी लखनऊ ने गेट से प्रवेश किया। यहां तैनात सिक्युरिटी गार्डों को युवक पर शंका हुई तो उसे पूछताछ के लिये रोक लिया। इस दौरान युवक कुछ देर के लिये घबराया फिर उसने अपना नाम मोहम्मद युनूस निवासी लखनऊ बताया। युवक-युवती को पूछताछ के लिये गार्डों ने महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया। जहां पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने मंदिर के पुजारी के माध्यम से भस्मार्ती टिकिट बुक कराई थी। वह मुंबई में मॉडलिंग करता है।
Also read- पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…
मंदिर के पास ही होटल में ठहरे
कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लिया और दोनों अधिकारी महाकाल मंदिर पहुंचे। बताया जाता है कि पकड़ाए युवक-युवती एक दिन पहले मंदिर के पास होटल में ठहरे थे, वहीं पर पुलिस द्वारा उनसे पुछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फर्जी आधार कार्ड और नाम से महाकाल मंदिर में प्रवेश करने के पीछे उनका क्या मकसद था वहीं उनके द्वारा बताए गए नाम पते की भी जांच की जा रही है।
Also read- आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन