शूटिंग अकादमी में नाबालिग ने खुद को मारी गोली
- पांव से दबाया बंदूक का ट्रिगर, छाती में किया फायर
भोपाल। भोपाल के रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। घटना रविवार शाम की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने शूटिंग अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मारी है। उसने गन का ट्रिगर पांव से दबाया।
यह भी पढ़े- सिंहस्थ 2028 में होगा शिप्रा के जल से स्नान- मुख्यमंत्री
चौकीदार ने गोली चलने की आवाज सुनी तो जाकर देखा तो नाबालिग बेसुध हालत में खून से लथपथ मिला। चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार की सुबह हमीदिया अस्पताल में परिजन की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम होगा।
यह भी पढ़े-युवक की गोली मारकर हत्या
रातीबड़ थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान यथार्थ रघुवंशी पिता अरुण रघुवंशी उम्र 17 वर्ष के रूप में की गई है। यथार्थ अशोक नगर में रहता था, उसके पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी है। यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था।
यह भी पढ़े- उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
शूटिंग अकादमी पहुंचे खेल मंत्री सारंग
यथार्थ ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही खेल मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग अकादमी पहुंचे। बच्चे के परिजन भी रात में ही भोपाल पहुंच गए हैं। अब पुलिस जांच के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेंगा।
यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री सिंधिया उनके समर्थकों और पुलिस पर हमला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…