युवक की गोली मारकर हत्या
-उन्हेल रोड स्थित ग्राम सारीबारी में खेत से मिला शव, भेड़ चोरी की आशंका
उज्जैन। बदनावर के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह उन्हेल रोड स्थित ग्राम सारीबारी के समीप खेत से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया हैं। मामले में पुलिस ने कुछ गड़रियों को हिरासत में लिया हैं। पुलिस को मामला भेड़ चोरी से जुड़ा हुआ लग रहा हैं।
यह भी पढ़े- उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने उन्हेल रोड स्थित टोल के समीप ग्राम सारीबारी के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्ती दरशथ पिता नारायण मोगिया 30 साल निवासी बदनावर के रूप में हुई। शव मिलने के कुछ घंटों बाद ही मृतक का मामा कमल पिता बाबू सिंह मोगिया और ओम पिता राजाराम मोगिया दोनो निवासी बदनावर थाने पहुंच गए थें।
यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री सिंधिया उनके समर्थकों और पुलिस पर हमला
विवाद के बाद गोली मारी
प्रारंभिक रूप से की गई पूछताछ में मृतक के मामा कमल ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात में अपने साथियों के साथ कार्तिक मेला देखने आ रहे थे। ग्राम सारीबारी के समीप खेत में शौच करने के लिए रूके थे। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर ठहरे गडरियों ने हमला कर दिया। जब सभी लोग जान-बचाकर भागे तो पीछे से गोली चलने की आवाज भी आई। सभी लोग भाग कर यहां वहां हो गए थे। हमे लगा की दशरथ भी भाग गया होगा। लेकिन उसे गोली लग गई थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े- फेसबुक पर हुई पहचान, होटल में किया दुष्कर्म
देर रात में हुआ झगड़ा
पुलिस सूत्रों का दावा है कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात में कुछ लोग इको कार लेकर ग्राम सारीबारी के खेत में पहुंचे थे। जहां पर राजस्थान से आए गडरियों ने डेरा डाल रखा है। सभी लोग उनके भेड़ चोरी करने के लिए आए थे। इसी दौरान गडरियों और चोरी करने आए युवकों का आमना सामना हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई है। इसी बीच किसी ने गोली चला दी। जिसमें दशरथ की मौत हो गई। पुलिस ने कुछ गडरियों को हिरासत में लिया हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस जल्द ही मामले को खुलासा कर सकती हैं।
यह भी पढ़े- भाजपा विधायक की बेटी से जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने की मारपीट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल