भाजपा विधायक की बेटी से जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने की मारपीट
भाजपा विधायक की बेटी ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
![भाजपा विधायक](https://dbnews24.in/wp-content/uploads/2024/11/11-12-780x470.jpg)
सागर। सागर के देवरी से भाजपा विधायक की बेटी से घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप विधायक के भतीजे पर हैं। पीड़ित ने गुरुवार को एसडीओपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी ने घर में घूसकर मेरे सिर को पिलर पर दे मारा और गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़े- सेंट्रल जीएसटी सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
घटना गुरुवार सुबह बिजौरा गांव की है। देवरी भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनित पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रियंका पटेरिया ने बताया कि गुरुवार सुबह मैं बिजौरा में अपने घर पर थी। सुबह के करीब 8.30 से 9 बजे के बीच जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनित पटेरिया आए और गाली गलौज करने लगे। करीब आधे घंटे तक ये चला। मैं जब बाहर आई तो उन्होंने मेरा गला पकड़ा और जान से मारने की कोशिश की।
यह भी पढ़े- पति ने की वृद्ध पत्नी की हत्या
कार्यक्रम में दिखाई मत देना
भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका कहा कि आरोपी का कहना था कि तुम जो इतना क्षेत्र के कार्यक्रमों में जा रही हो, दिखना मत वरना जान से मार देंगे। उनके साथ उनका बेटा भी था। घर में काम करने वाले जब बीच-बचाव करने आए तो आरोपी ने लकड़ी से पिलर से मेरे सिर पर वार किए। एसपी विकास शहवाल ने बताया कि प्रियंका पटेरिया की शिकायत पर विनित पटेरिया के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े- युवा कांग्रेस अध्यक्ष के सामने भिड़े कांग्रेसी
इसलिए किया हमला…
पीड़ित प्रियंका ने पुलिस को यह भी बताया कि पिता (भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया) कुछ समय क्षेत्र में और क्षेत्र के काम कराने के लिए भोपाल आते-जाते रहते हैं। जब वह क्षेत्र में नहीं रहते तो मैं विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जाती हूं। ताकि लोगों को उनकी कमी महसूस न हो। शायद इसी कारण उन्होंने मुझ पर हमला किया। इधर देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने कहा कि बेटी के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया है। जिसको लेकर एसडीओपी कार्यालय आए थे। पुलिस में मामले की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े- विवाह समारोह में दुल्हन और प्रेमिका के बीच मारपीट/ वीडियों वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल