सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट
-पुलिस ने जारी की एडवाजरी, अंजान नंबरों से आने वाले मैसेज से रहे सावधान

उज्जैन। सायबर ठग एंड्रायड मोबाइल चलाने वालों के साथ अलग-अलग तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया एप्लीकेशन हों या सरकारी योजनाएं। बदमाश इनसे मिलती जुलती जानकारी लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर डालकर ठगी करते हैं। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने के लिए एडवायजरी जारी की है।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल
सायबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। लोग शादी के प्रिंटेड कार्ड के साथ ही निमंत्रण (व्हाट्सएप इंविटेशन) आनलाइन भी शेयर कर रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर सायबर ठगों द्वारा नया तरीका ईजाद कर लिया है। ठगों द्वारा लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के निमंत्रण कार्ड को एपीके फार्मेट में भेजते हैं। इसे क्लिक करते ही शादी के कार्ड जैसी दिखने वाली फाइल मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड हो जाती है। इस फाइल की मदद से सायबर ठग संबंधित व्यक्ति के मोबाइल का डेटा चोरी कर लेते हैं। इसके बाद मोबाइल से किए जाने वाले आनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रुपयों की हेराफेरी की जाती है।
यह भी पढ़े- महिला की हत्या: लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को मारी गोली
फाइल डाउनलोड न करें
पुलिस ने सोशल मीडिया एप्लीकेशंस चलाने वाले लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबर से आए मैसेज के साथ आई किसी भी फाइल को डाउनलोड न करें। भले ही फाइल शादी के आमंत्रण पत्र (व्हाट्सएप इंविटेशन) जैसी दिखने वाली ही क्यों न हो। यदि किसी व्यक्ति के साथ ठगी हो जाती है तो तुरंत सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा सायबरक्राइम वेबसाइड पर शिकायत दर्ज कराएं।
यह भी पढ़े- मंत्री कैलाश ने दिया इस्तीफा, सीएम ने किया स्वीकार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…