महाकाल मंदिर में हेलीकाप्टर से उतरेंगे NSG कमांडों/ watch video
- महाकाल मंदिर की आतंकियों से सुरक्षा को लेकर एनएसजी कमांडों की मॉक ड्रिल होगी
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा पर अगर किसी आतंकी ने बुरी नजर डाली तो उनसे कैसे निपटा जायेंगा इसके लिए NSG कमांडों (National Security Guard) तैयारियों में जुट गये है। पुलिस लाईन में हेलीकाप्टर से एनएसजी कमांडों (NSG Commando) उतरे और अब देर रात को महाकाल मंदिर परिसर की आंतकियों से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल होगी।
यह भी पढ़े- घर के अंदर मिली चार लाश, पति-पत्नी सहित दो बच्चे शामिल
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के भक्तों की सुरक्षा के लिए देश की सबसे बड़ी सैनिक (NSG Commando) का दस्ता सोमवार को मंदिर में सेना के विशेष हेलीकाप्टर से मॉक ड्रिल करेगा। साथ ही पुरे मंदिर के चप्पे चप्पे की जानकारी लेकर आतंकी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए रिहर्सल करेगा। गृह मंत्रालय के आदेश पर सुरक्षा एजेंसिया देश भर की प्रमुख इमारतों भीड़ भाड़ वाली जगह और प्रमुख धार्मिक स्थानों पर एनएसजी कमांडो (National Security Guard) को भेजकर मॉक ड्रिल करवा रही है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने पर समय रहते ये कमांडो जल्द से जल्द स्थिति पर काबू पा सके।
यह भी पढ़े- फर्जी पत्रकार और अधिकारी बनकर वसूली, जाना पड़ा जेल
कमांडों करेंगे हेलीकाप्टर से मॉक ड्रिल
श्री महकाल मंदिर में रोजाना लाखों भक्त पहुंच रहे है। ऐसे में मंदिर और भक्तों की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो (NSG Commando) का दस्ता हेलीकाप्टर से मॉक ड्रिल करेगा। सूत्रों की माने तो रात करीब 9:30 बजे बाद कभी भी कमांडो हेलीकाप्टर से मंदिर सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल कर सकते है। मॉक ड्रिल के दौरान मंदिर में छिपे बैठे आतंकी को खोजेंगे और मंदिर में फंसे भक्तों को सुरक्षित बाहर निकलने के रिहर्सल भी करेंगे। देवास रोड स्थित पुलिस लाइन पर कमांडो पहली ड्रिल की तहत हेलीकाप्टर से उतरने और फिर चढ़ने की रिहर्सल की गई। जिसमे देश के जाबांज ब्लेक कमांडो बड़ी संख्या में शामिल थे।
यह भी पढ़े- जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों का आक्रोश, चले लात-घूंसे
पिछले साल भी की थी रूटीन सर्चिंग
बताया जाता है कि महाकाल मंदिर सहित देशभर के विभिन्न धार्मिक, सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा के लिए एनएसजी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी लगातार सर्चिंग कर मॉक ड्रिल करती रहती है। सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष अप्रैल में टीम मंदिर में आई थी, जहां सुरक्षा को लेकर रूटीन सर्चिंग की गई थी। सूत्रों के अनुसार एनएसजी कमांडों (NSG Commando) पिछले कुछ दिनों से यहां पर मौजूद है, जो महाकाल मंदिर की सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी जरूरी जानकारी हासिल कर रहे है।
यह भी पढ़े- सेक्सट्रार्शन में फंस गया छात्र, वॉटसएप कॉल से फंसाया
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…