नागपुर लूटकांड के आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस की सतर्कता से बस में सवार लूटरे पकड़ाये
उज्जैन। नागपुर में हुए सनसनीखेज लूटकांड के आरोपियों को पकड़ने में उज्जैन पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाई है। दिनांक 11 जनवरी 2025 की रात नागपुर के गांधीबाग इलाके में 1.5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपियों को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर नागपुर पुलिस को सौंप दिया है।
यह भी पढ़े- राहगीरी आनंद उत्सव का शहरवासियों ने लिया आनंद
नागपुर के जरीपटका निवासी धनश्याम अपनी दुकान बंद कर रात 9:30 बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान पांच बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए तिझल चौराहे पर हमला किया। आरोपियों ने धनश्याम को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनसे 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से नागपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, लेकिन लुटेरे शहर से भागने में सफल हो गए थे। पुलिस को दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान यह जानकारी मिली कि नागपुर लूटकांड के दो संदिग्ध आरोपी नागपुर से बस में सवार होकर उज्जैन होते हुए उदयपुर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई।
यह भी पढ़े- किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने की पूछताछ
उज्जैन पुलिस ने बस के संभावित रूट और समय का विश्लेषण करते हुए मुख्य बस स्टैंड और हाईवे पर निगरानी बढ़ा दी। बस के उज्जैन पहुंचने पर पुलिस ने संदिग्ध यात्रियों को हिरासत में लिया। जांच-पड़ताल में दोनों आरोपियों की पहचान नागपुर लूटकांड में शामिल यश गुण्डानिया पिता देवानंद गुण्डानिया निवासी एनवायटी गार्डन नागपुर, ऋषभ अग्रवाल पिता दीपक अग्रवाल निवासी धाटचौक नागपुर के रूप में हुई।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW की Raid
नागपुर पुलिस को सौपा
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को उज्जैन पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नागपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। नागपुर पुलिस अब उनसे आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और लूट का पूरा पैसा बरामद करने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़े- भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…