भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला
- रास्ता रोककर तीन लोगों ने लोहे की रॉड मारी, अस्पताल में भर्ती

उज्जैन। महिदपुर सिटी के वार्ड-13 के भाजपा पार्षद जगदीश राठौर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने तलवार और लोहे की रॉड से पार्षद पर हमला किया, जिससे उनके दोनों पैरों में लोहे की रॉड डालनी पड़ी और दोनों हाथों पर प्लास्टर चढ़ाया गया। सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पहले उन्हें महिदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े- माघी तिल चतुर्थी: सौभाग्य और सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी गणपति पूजा
सोमवार को अयोध्या बस्ती के भाजपा पार्षद जगदीश राठौर ग्राम बनबना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से महिदपुर सिटी लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:15 बजे मोहना रानीपिपल्या फंटा के पास श्मशान घाट के पास ईश्वर पिता रतनलाल, शुभम पिता दशरथ, और संदीप पिता दशरथ हथियार लेकर खड़े थे। इन आरोपियों ने भाजपा पार्षद जगदीश को रोका और उन पर हमला कर दिया। ईश्वर ने तलवार से वार किया, जबकि शुभम और संदीप ने लोहे की रॉड से मारपीट की। इस दौरान चार अन्य आरोपी भी शामिल थे।
यह भी पढ़े- भाजपा नेत्री के साथ दुष्कर्म, सरपंच पति का आया नाम
हमले की वजह और शिकायत
भाजपा पार्षद जगदीश राठौर के अनुसार दशरथ और उसके बेटे कई दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सोशल मीडिया पर भी धमकियां दी गई थीं। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री और उज्जैन एसपी को भी शिकायत की थी। जगदीश ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके वार्ड में एक हाथी की समाधि तोड़ी गई थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था। आरोपियों ने तभी से उन्हें निशाना बनाने की योजना बनाई।
यह भी पढ़े- शादी से 4 दिन पहले बेटी की गोली मारकर हत्या
पुलिस केस दर्ज किया
भाजपा पार्षद जगदीश के परिजनों ने नागदा थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि ईश्वर, शुभम, और संदीप के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े- एमआईसी मेंबर को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…