प्रदेश

भाजपा नेत्री के साथ दुष्कर्म, सरपंच पति का आया नाम

पीड़िता का आरोप उसे व उसके परिवार को दी जा रही जान से मारने की धमकी

इंदौर। इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आने और पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत और वीडियो सौंपने के बाद आरोपी सरपंच पति द्वारा पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस आरोपी सरपंच पति की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़े- शादी से 4 दिन पहले बेटी की गोली मारकर हत्या

दरअसल पूरी घटना इन्दौर के सिमरोल थाना क्षेत्र की है। सूत्रों के अनुसार आरोपी सरपंच पति लेखराज तीन महीने पहले पीड़िता के संपर्क आया था। पीड़िता जिला भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ है। पीड़िता तलाकशुदा महिला है, जिसे सरपंच पति लेखराज ने सहानुभूति जताते हुए अपने साथ हरिद्वार ले गया था और महिला से शादी करने का झांसा दिया। आरोपी लेखराज ने पीड़िता से कहा था कि इंदौर सहित आसपास के इलाके में हमारी प्रतिष्ठा है इसलिए हरिद्वार चलकर शादी करेंगे। जिसके बाद पीड़िता आरोपी के साथ हरिद्वार जाने के लिए तैयार हो गई।

यह भी पढ़े- एमआईसी मेंबर को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

सरपंच पति के पास दोनों के अश्लील फोटो-वीडियो

पीड़िता के अनुसार सरपंच पति लेखराज अपने साथियों सहित महिला नेत्री को कार से हरिद्वार ले गया। राजस्थान के रास्ते पहले पठानकोट, पंजाब फिर वैष्णोदेवी दर्शन के बाद हरिद्वार पहुंचे। वहां मंदिर में शादी करने के बाद आरोपी ने वहीं एक होटल में रूम बुक किया और पीड़िता की अस्मत लूटता रहा और फिर पीड़िता को धमकी दे डाली कि अगर एफआईआर दर्ज कराई, तो जान से मार देगा। आरोपी सरपंच पति के पास दोनों के अश्लील फोटो-वीडियो है जिसे वह सिमरोल में वायरल करने की धमकी भी देता रहा।

यह भी पढ़े- 10 महिनों से प्रेमिका की लाश रखी थी फ्रीज में

धारा 376 का मामला दर्ज

घटना से पीड़ित महिला नेत्री ने सिमरोल थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी सरपंच पति के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इधर बताया जा रहा है कि महिला नेत्री और सरपंच पति के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था वह भी पुलिस तक पहुंचा है। इधर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने कहां कि महिला ने अपने साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की जांच के बाद ही आगे कुछ कहां जा सकता है।

यह भी पढ़े- गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

सिंहस्थ-2028 के पहले इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker