महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घूसा युवक
- प्रशासक ने दो सुरक्षाकर्मियों को हटाया, कर्मचारियों को थमाया नोटिस

उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के गर्भगृह की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया, जब सोमवार को गर्भगृह में दर्शन करने पहुंचे महामंडलेश्वर के साथ एक युवक भी घुस गया। पुजारियों ने उसे पकड़ा तो हलचल मच गई। मामले में श्री महाकाल मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने नंदी हॉल प्रभारी कमल जोशी और प्रहलाद भावसार को नोटिस जारी किया है, जबकि क्रिस्टल कंपनी के गार्ड सोहन डाबी और अंकित को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
यह भी पढ़े- नागपुर लूटकांड के आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार
सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक महामंडलेश्वर दर्शन करने अपने शिष्यों के साथ श्री महाकाल मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक भी गर्भगृह में पहुंच गया। पुजारियों ने युवक को पकड़ा तो बताया गया है। युवक धोती और सोला पहने बिना ही गर्भगृह में पहुंच गया था। इस कारण पुजारी ने तत्काल उसे पकड़ा और मंदिर प्रशासन को उसकी सूचना दी। महाकाल मंदिर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर क्रिस्टल इंटीग्रेटेड प्रालि के सुरक्षा गार्ड अंकित और सोहन को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या
कर्मचारी को नोटिस जारी
नंदी हॉल दर्शन प्रभारी कमल जोशी और प्रहलाद भावसार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। दोनों को चेतावनी दी गई है कि उत्तर संतोषजनक नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। स्पष्टीकरण के बाद श्री महाकाल मंदिर प्रशासक जैन आगे की कार्रवाई करेंगे। दोनों गार्ड को हटाने के लिए कंपनी प्रबंधन को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW की Raid
सांसद ने भी तोड़ा था नियम
20 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे श्री महाकाल मंदिर गर्भगृह में पहुंच गए थे। इस घटनाक्रम के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने दर्शन व्यवस्था प्रभारी विनोद चौकसे को पद से हटाया था और चार अन्य कर्मचारियों को नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।
इंदौरी नेता ने शेयर किया था वीडियों
मार्च 2023 में इंदौर के भाजपा नेता व इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष की श्री महाकाल मंदिर के गर्भगृह में एंट्री सोशल मीडिया पर सामने आई थी। रुद्राक्ष ने 12 मार्च को फेसबुक पर भस्मारती में शामिल होने का वीडियो पोस्ट किया था।
यह भी पढ़े- भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…