अपना उज्जैन

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही सहेली के साथ की लूट

सहेली के आभूषण देखकर दोस्तों के साथ मिलकर बनाई योजना, चंद घंटों में पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

उज्जैन। श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही सहेली के सोने के आभूषण लूट लिए। लूट की शिकायत जब चिमनगंज थाने पहुंंची तो पुलिस ने चंद घंटें में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले को खुलासा कर दिया। पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की गिरफ्त से भागते समय दो आरोपियों को चोट आई हैं।

यह भी पढ़े- मिस इंडिया निकिता पोरवाल आयेंगी उज्जैन

लूट

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9.15 बजे हुई फरियादिया अपनी महिला मित्र सोनाली जैन निवासी कृष्ण कॉलोनी और चार वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर जा रही थी। अज्ञात आरोपियों ने उन्हेल नागदा बायपास रोड पर उन्हें रोककर जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट की। फरियादिया से लूटे गए सामान में एक सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की चूड़ियां, दो चांदी की अंगूठियां, दो सोने के कंगन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक मोबाइल फोन और एक पर्स शामिल है। लूट की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। लूट की सूचना मिलते ही एएसपी नीतेश भार्गव ने सीएसपी सुमित अग्रवाल, थाना प्रभारी चिमनगंज, थाना भैरुगढ़ और साइबर सेल की टीमों को निर्देशित किया। टीम ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य जुटाए, जिससे आरोपियों का पता लगाने में मदद मिली।

यह भी पढ़े- जमीन विवाद में दो भाइयों को मारी गोली

6 लाख रुपए का माल जब्त

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने यह स्वीकार किया कि लूट की साजिश फरियादिया की महिला मित्र सोनाली जैन ने बनाई थी। इसके बाद पुलिस ने सोनाली को भी गिरफ्तार किया, जिसने घटना की योजना को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया माल जब्त किया हैं।

यह भी पढ़े- स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा, 4 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल

इन आरोपियों को पकड़ा

लूट के मामले में पुलिस ने मनीष उर्फ तुषार 20 साल निवासी भावसार किराना के पास, मोहित पिता गोवर्धन पटेल 20 साल निवासी आलोक स्कूल के सामने और सोनाली पति अर्पित जैन 29 साल निवासी श्रीकृष्ण कालोनी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामुली धाराओं में केस दर्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़े- खुशखबरी: उज्जैन-इंदौर के गांवों में जल्द बहेंगा नर्मदा का जल

सोनाली ने बनाई थी लूट की योजना

सोनाली ने अपने दो साथियों को बताया था कि उसकी महिला मित्र सोने की ज्वेलरी पहनती है और उसे अपने बेटे के साथ एक चैरिटी अस्पताल के पास खाने के बहाने ले जाने की योजना बनाई थी। इसके बाद, उन्होंने योजना के अनुसार अंधेरे में पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस प्रकार, सोनाली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक खतरनाक साजिश को अंजाम दिया, जिससे न केवल उसकी मित्र की सुरक्षा को खतरा हुआ।

यह भी पढ़े- पिस्टल से धमकाने वाले बदमाश पकड़ाए

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

सनसनीखेज लूट के मामले में थाना प्रभारी हितेश पाटिल, एसआई जितेन्द्र सोलंकी, एसआई प्रियंका नायक, शोभाराम किरार, महेन्द्र सेधव, प्रतीक यादव प्रभारी सायबर सेल, एएसआई सुरेन्द्र सिंह पंवार, प्रधान आरक्षक कुलदीप भरद्वाज, रुपेश बिडवान, सोमेन्द्र दुबे, आरक्षक मनीष यादव, अनिल पंचोली, रानी कोशिक, शैलेष योगी, आनंद मिश्रा, संदीप, श्यामवरण की मुख्य भूमिका रही।

यह भी पढ़े- धनतेरस: धातुओं की चमक और धार्मिक विश्वासों का संगम

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

पति को पेड़ से बांधा और पत्नी के साथ किया गैंगरेप

रेप पीड़िता नग्न अवस्था में घूमती रही पर लोगों को नही आई तरस

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker