प्रदेश

मध्यप्रदेश के इन शहरों पर बफीर्ली हवाओं का असर

- पहली बार 21 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, एक-दो दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभवना

उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवाओं की चपेट में पूरा मध्यप्रदेश है। इससे बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में ठिठुरन रही। जहां मंगलवार को दिन के टेम्प्रेचर में भी 3 से 4 डिग्री तक गिरावट हुई है वहीं तो रात भी ठंडी हैं। इस वर्ष सीजन में पहली बार 21 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में नहीं चलेगा पट्ठावाद, इन्हें मिल सकती है जगह

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती हवा के घेरे का असर मध्यप्रदेश में पड़ा है। इस वजह से शनिवार से मौसम बदला है। इस घेरे के कारण अरब सागर से नमी आई तो मौसम में हुए बदलाव के कारण दिन में फिर ठंडक बढ़ गई। घना कुहासा भी छा रहा है। उत्तरी हवाओं ने दिन में कंपकंपी बढ़ा दी है।

पचमढ़ी में दिन में रात जैसी ठंडक

खंडवा में सीवियर कोल्ड डे और सिवनी, बैतूल, मलाजखंड और खरगोन में कोल्ड डे रहा, वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में दिन का समय ही दूसरे शहरों की रात जैसा ठंडा हो गया। दिन का तापमान 17.4 डिग्री और रात का 7.2 डिग्री रहा। इस बार दतिया सबसे ज्यादा ठंड रही। वहां रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमरिया 6.5, रीवा 6.6, मंडला में 7 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े- नूंह मेवात दंगे: लेडी सिंघम ममता सिंह जिन्होंने मंदिर में बंधक 2,500 हिंदूओं को बचाया

21 शहरों में तापमान न्यूनतम 10 डिग्री

मंगलवार को मध्यप्रदेश के 21 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिन तक प्रदेश में मौसम सर्द रहेगा। बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इससे पहले मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री, इंदौर में 22.2 डिग्री, ग्वालियर में 22.8 डिग्री, उज्जैन में 23.5 डिग्री और जबलपुर में 24.7 डिग्री रहा।

इन शहरों में इतना रहा टेम्प्रेचर

मंगलवार को बैतूल में तापमान 22 डिग्री, धार में 21.8 डिग्री, गुना में 23.8 डिग्री, नर्मदापुरम में 26.1 डिग्री, खंडवा में 23.1 डिग्री, खरगोन में 23.2 डिग्री, रायसेन में 22 डिग्री, रतलाम में 24.2 डिग्री, शिवपुरी में 24.2 डिग्री रहा। इसी तरह, छिंदवाड़ा में 23.8 डिग्री, दमोह में 24 डिग्री, खजुराहो में 22.2 डिग्री, मंडला में 24.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 23 डिग्री, रीवा में 22.6 डिग्री, सागर में 23.5 डिग्री, सतना में 23 डिग्री, सिवनी में 21.4 डिग्री, सीधी में 23.2 डिग्री, उमरिया में 23.5 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े- फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video

इसलिए बदल गया मौसम

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हुई थी। अब बर्फ पिघल रही है और वहां से आ रही हवा में ठंडक घुल गई है। इस कारण मध्यप्रदेश में दिन-रात के तापमान में गिरावट हो रही है। आने वाले दो से तीन दिन तक मौसम का असर ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर-लद्दाख के पास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मौजूद है। यह मध्यप्रदेश के मौसम को भी प्रभावित कर रहा है। 22-23 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का भी अनुमान है।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू- जानिये क्यों है खास

Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क

वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker