ड्रायवर और क्लीनर चुरा रहे थे टेंकर से डीजल, तीन गिरफ्तार
-इंदौर रोड स्थित पंथपिपलई में चल रहा था गौरखधंधा, डीजल टेंकर जब्त
उज्जैन। इंदौर रोड स्थित ग्राम पंथपिपलई में ग्रीन नेट की आड़ में डीजल चोरी का गौरखधंधा पुलिस ने पकड़ा हैं। पुलिस ने मौके से डीजल टेंकर जब्त कर चालक और क्लीनर सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों द्वारा टेंकर के डीजल लॉक को तोड़कर डीजल चोरी किया जा रहा था। पुलिस को शंका है कि डीजल चोरी के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
यह भी पढ़े- उज्जैन नगर निगम को मकान अवैध बताकर तोड़ना पड़ा महंगा
दरअसल इंदौर रोड स्थित यर्थाथ पेट्रोप पंप संचालक देवेश शर्मा शुक्रवार दोपहर में घर से पंप जा रहे थे। इस दौरान ग्राम पंथपिलई में सड़क किनारे खड़े डीजल टेंकर क्रमांक एमपी 41 एचए 0646 को देखा। देवेश को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होने इसकी सूचना डीजल-पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल महेश्वरी और नानाखेड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना प्रभारी कमल निगवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर पुलिस ने देखा की एक ग्रीन नेट की आड़ में टेंकर से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।
यह भी पढ़े- पूर्व मंत्री पारस जैन सहित 8 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
कमरे में मिला डीजल का स्टॉक
पुलिस ने कमरे में जाकर देखा तो करीब तीन ड्रम डीजल से भरे हुए दिखाई दिए जो की चोरी के ही प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने मौके से डीजल चोरी करने का सामान व कटर जप्त कर तीन आरोपियों ड्राइवर राकेश गुलेरिया और क्लीनर राकेश परिहार ने एक अन्य युवक छोटेलाल को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों ने यह पूरी वारदात लियाकत नामक मुख्य आरोपी के कहने पर करना बताया है।
यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश से आकर देवर-भाभी करते थे चोरी
डिजिटल लॉक तोड़ा
पुलिस ने बताया कि जांच में जानकारी मिली है कि मांगलिया डिपो से रतलाम रेल्वे के लिए निकला भारत पेट्रोलियम का एक ट्रक जिसमे डीजल भरा हुआ था। ड्राइवर कंडकटर ने उसे रस्ते में रोककर लॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करके डीजल चोरी कर रहे थे। यथार्थ पेट्रोल पम्प देवेश शर्मा ने रिपोर्ट की जिस पर पता चला कि टेंकर पर डिजिटल लॉक होता है। इनकी जिओ ट्रेकिंग होती है। जिस पार्टी के यहाँ जाना है उसी पार्टी के यहाँ ही जिओ लॉकिंग को खोला जा सकता है। इसके बाद भी इन्होने उसका नकुचे को तोडा लोहे की प्लेट को काटकर चोरी कर रहे थे। इस दौरान उसमे आग भी लग सकती थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- राशन की कालाबाजारी, विक्रेता फारुख पर fir दर्ज
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
डॉ. मोहन यादव सरकार की सौगात: पार्बती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना
डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास