पेयजल आपूर्ति हेतु आयुक्त ने लिखा एनवीडीए विभाग को पत्र
उज्जैन। शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के मुख्य स्त्रोत गंभीर बांध में पानी की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली पेयजल समस्या के दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा नर्मदा मालवा गंभीर लिंक योजना के अंतर्गत बिछाई गई नर्मदा लाइन से गंभीर बांध के लिए पानी आरक्षित कराने हेतु वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल, (एनवीडीए विभाग) जल संसाधन भवन भोपाल को पत्र भेजा है।
नर्मदा जल का आवंटन करने वाली राज्य स्तरीय समिति के ओएसडी को लिखे गए इस पत्र में निगम आयुक्त द्वारा गंभीर के पास से गुजर रही एनवीडीए की नर्मदा लाइन से टी कनेक्शन देकर गंभीर की रा वाटर लाइन से जोड़े जाने हेतु स्वीकृति चाही गई है एवं इस हेतु 42 एमसीएम जल प्रतिवर्ष उज्जैन शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए आरक्षित करने का अनुरोध किया गया है।
गंभीर में आया 1584 एमसीएफटी पानी
यशवंत सागर के गेट खोले जाने से गंभीर डेम में पानी की आवक निरंतर जारी है मंगलवार सांय 5:30 बजे तक गंभीर डेम का लेवल 1584 एमसीएफटी दर्ज किया गया है। यशवंत सागर से छोड़े गए पानी की आवक जारी है। इंदौर के यशंवत सागर डेम के गेट खोलने से लगातार पानी गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ रहा है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…