मप्र हाउसिंग बोर्ड का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार- watch video

नामांतरण के लिए मांगे 20 हजार रुपए, 10 हजार लेते पकड़ाया
उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने मप्र हाउसिंग बोर्ड (MP Housing Board) के बाबू को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू ने जिला न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी के मकान का नामांतरण करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
Also read- जनपद चुनाव का रिजल्ट: देखे जनपद के नतीजे
Also read- भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि देवास जिला न्यायालय में काम करने वाले राहुल दांगी ने जवाहर कालोनी में ईडब्ल्यूएस श्रेणी का मकान 12.70 लाख में खरीदा था। उक्त मकान के नामांतरण के लिए 10 मार्च को हाउसिंग बोर्ड उज्जैन में आवेदन दिया था, जहां हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी बाल मुकुंद मालवीय ने राहुल दांगी से नामांतरण के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे। जब फरियादी ने 20 हजार देने के असमर्थता जताई, तो आरोपी ने सौदा 10 हजार में तय किया। इस पर राहुल ने 5 जुलाई को लोकायुक्त में रिश्वत की मांगने की शिकायत कर दी।
Also read- जिला पंचायत में भाजपा का बनेगा बोर्ड या अपने ही बिगाड़ेंगे खेल
संपत्ति प्रबंधन शाखा में पदस्थ है बाबू
शुक्रवार को मप्र हाउसिंग बोर्ड उज्जैन कार्यालय के संपत्ति प्रबंधन शाखा में सहायक ग्रेड थ्री के पद पर पदस्थ कर्मचारी बाल मुकुंद मालवीय को लोकयुक्त उज्जैन ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। लोकायुक्त की टीम ने जैसे ही बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा, कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में एक और कर्मचारी ऐसा है, जो पैसे लिये बगैर किसी का काम नही करता है।
Also read- कार में बैठकर चला रहे थे क्रिकेट का सट्टा
लोकायुक्त लगातार कर रही कार्यवाही
उज्जैन लोकयुक्त भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त टीम ने 12 जुलाई को नागदा के शिक्षक को 7वीं की मार्कशीट देने के बदले 9500 रिश्वत लेते पकड़ा था। इससे पहले नागदा निवासी पटवारी जितेंद्र सिंह राणावत को 7000 रुपए लेते पकड़ा था। मप्र हाउसिंग बोर्ड उज्जैन कार्यालय में लोकायुक्त की यह तीसरी कार्यवाही है।
Also read- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ उज्जैन में धोखाधड़ी की शिकायत
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
होटल कर्मचारी के बैंक खाते में तीन महीने में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन