माघी तिल चतुर्थी: सौभाग्य और सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी गणपति पूजा
बड़ा गणेश और श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में होंगे विशेष अनुष्ठन, लगेगा महाभोग

उज्जैन। शुक्रवार को माघ मास के कृष्ण पक्ष की माघी तिल चतुर्थी मघा नक्षत्र, सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के अद्भुत संयोग में मनाई जाएगी। इन योगों के कारण यह दिन पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है।
यह भी पढ़े- भाजपा नेत्री के साथ दुष्कर्म, सरपंच पति का आया नाम
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वर्ष भर में कृष्ण और शुक्ल पक्ष की कुल 24 चतुर्थियां होती हैं। इनमें से माघ मास की कृष्ण पक्ष की माघी तिल चतुर्थी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान गणेश के वैदिक अनुष्ठान कराने से जीवन में स्थिरता, रोग, कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही विवाह और अन्य कार्यों में आ रही अड़चनें समाप्त होती हैं। गणपति के वैदिक मंत्रों का उच्चारण और अनुष्ठानिक प्रयोग शुभ फल प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़े- शादी से 4 दिन पहले बेटी की गोली मारकर हत्या
गणेश मंदिरों में अनुष्ठान और दर्शन
माघी तिल चतुर्थी के दिन शहर के प्रमुख गणेश मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए मंदिरों में जुटेंगे। स्कंद पुराण के अवंती खंड में वर्णित षड विनायक की मान्यता के अनुसार, चिंता हरण गणेश, विघ्न हर्ता गणेश, मोदक प्रिय गणेश और मंछामन गणेश जैसे प्रमुख मंदिरों के दर्शन से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
यह भी पढ़े- एमआईसी मेंबर को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
मंदिर में तिल के पकवानों का भोग
महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश का प्रात: पंचामृत पूजन, अभिषेक और विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के पुजारी चम्मु गुरु ने बताया कि भगवान सिद्धिविनायक को तिल से बने पकवानों का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में महाआरती होगी। महाकाल मंदिर के समीप स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भी तिल चतुर्थी के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। भक्तगण यहां भगवान गणपति के दर्शन कर विशेष पूजा करेंगे।
यह भी पढ़े- 10 महिनों से प्रेमिका की लाश रखी थी फ्रीज में
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…