सिंहस्थ 2028 में होगा शिप्रा के जल से स्नान- मुख्यमंत्री
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सिंहस्थ रोडमैप की सराहना
भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उज्जैन प्रवास के दौरान सिंहस्थ-2028 की कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन देखा और उसकी सराहना करते हुए कहां कि यदि यह कार्ययोजना धरातल पर उतरी तो उज्जैन अपनी विरासत को संजोने में सफल हो जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 में शिप्रा जल से ही स्नान होगा। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है।
यह भी पढ़े-युवक की गोली मारकर हत्या
सिंहस्थ 2028 तक शिप्रा नदी को प्रवाहमान एवं अविरल करने के लिए कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना, सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी मध्यम परियोजना तथा कान्ह एवं शिप्रा नदी पर बैराज का निर्माण व बेसाल्ट से घाटों का निर्माण एवं संबद्ध कार्य किए जा रहे है। कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना का मुख्य उद्देश्य कान्ह नदी के दूषित जल को उज्जैन शहर में शिप्रा नदी में मिलने से रोकना है, जिससे शिप्रा नदी का जल पवित्र बना रहे।
यह भी पढ़े- उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
बनाई जा रहीं मूर्तियों को देखा
श्री महाकाल के लिए बनाई जा रही मूर्तियों का रविवार शाम को जेपी नड्डा ने अवलोकन किया। हरिफाटक ब्रिज क्षेत्र के हाट बाजार में पहुंचे नड्डा ने एक मूर्ति को स्पर्श किया और पूछा कि ये किससे बनी है? जवाब में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये फाइबर की है लेकिन अब हम उज्जैन में ही राजस्थान के विशेष पत्थरों (बंसी पहाड़) से नई मूर्तियां बनवाकर इन्हें रिप्लेस करते जा रहे हैं। नड्डा इंदौर में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री सिंधिया उनके समर्थकों और पुलिस पर हमला
बूथ समिति गठन पर भाजपा की तारीफ
जेपी नड्डा ने मप्र भाजपा संगठन चुनाव में शत-प्रतिशत बूथ पर समितियों का गठन होने पर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मप्र में सभी बूथों का डिजिटलाइजेशन किया गया है। कार्यकतार्ओं का डाटा आॅनलाइन उपलब्ध है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह कार्यकतार्ओं की मेहनत का परिणाम है।
यह भी पढ़े- फेसबुक पर हुई पहचान, होटल में किया दुष्कर्म
यह भी पढ़े- भाजपा विधायक की बेटी से जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने की मारपीट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल