11 बदमाशों ने चुराये थे लाखों के गहने

चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लाखों का माल जब्त
उज्जैन। माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला हर्दु किसान के घर चोरी करने वाले पारदी और बागरी गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों का माल जब्त किया गया है। वारदात में 11 बदमाश शामिल थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा के अनुसार 15-16 जून की दरमियानी रात माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला हर्दु में अज्ञात बदमाशोंं द्वारा महेश चंद्र जायसवाल के मकान में घुस गए थे। इस दौरान बदमाशों ने किसान के घर से लाखों रुपए कीमत के आभूषण और नगदी चोरी की थी। माकड़ोन पुलिस प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि वारदात में पारदी और बागरी गिरोह का हाथ हो सकता है।
यह भी पढ़े... जजों को मिलने वाली धमकियों पर पुलिस और CBI नहीं देती ध्यान, CJI की तल्ख टिप्पणी
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने कुछ संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू तो इस चोरी की वारदात का खुलासा हुआ कि इसमें शामिल बदमाश उज्जैन, कायथा, तराना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने दबिश देकर कुख्यात बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनरायण बागरी निवासी कामलीखेड़ा कायथा को हिरासत में लिया। जिसमें 11 साथियों की मदद से वारदात करना कबूल किया। वारदात के बाद सभी मारुति वैन में सवार होकर फरार हुए थे।
फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लच्छू की निशानदेही पर पुलिस ने मक्सी रोड पवासा क्षेत्र के रहने वाले गौतम पारदी, तराना तहसील के सालाखेड़ी ग्राम निवासी तूफान बागरी और आमली खेड़ा में रहने वाले ईश्वर गुर्जर को भी हिरासत में ले लिया। बदमाशों की गैंग के साथ सदस्यों के फरार होने की जानकारी दबिश के दौरान मिली है। जिन के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। संभावना है कि फरार बदमाशों के गिरफ्त में आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़े... ‘महिला हॉकी टीम पर हमें गर्व है’, कांस्य पदक हारने के बावजूद पीएम मोदी ने बढ़ाया हौंसला
यह माल किया बरामद..
एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा अनुसार पारदी बागरी गैंग के चार बदमाशों से चोरी किया 15 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। वहीं 3 हजार रुपए भी बदमाशों के पास से मिले है। जप्त माल की कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए से अधिक है। शेष नगदी बदमाशों ने खर्च कर दी थी। वारदात के बाद बदमाशों ने चोरी का माल आपस में बांट लिया था। फरार बदमाशों के गिरफ्त में आने पर शेष आभूषणों की भी बरामदगी की जाएगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
चोरी में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी में माकड़ोन थाना प्रभारी उनि. राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि हिम्मत सिंह मेवाडा, कार्यवाहक सउनि शिवनाथ सिंह, प्रधान आरक्षक मनोहर जाटव, आरक्षक कुलदीप, पवन, सैनिक विजय शर्मा, सायबर सेल प्रभारी उनि.प्रतीक यादव, उनि. प्रमोद भदोरिया, प्र.आर. महेश जाट, प्रेम सबरवाल, राजपाल और टीम के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही है।
और भी है खबरे…
अभी नही आ पायेंगे मध्यप्रदेश में चीता
सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरती तो होगी कार्यवाही
कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र से लैस हुआ उज्जैन
पेयजल व्यवस्था के लिए गंभीर ने बढ़ाई चिंता
वेतन नही मिला तो कैसे मनायेंगे रक्षा बंधन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हैरतअंगेज तस्वीरे…
स्वीकृति मिली तो कर सकेंगे नीलगाय का शिकार