तीन युवकों ने पीया जहर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
दो की मौत एक की हालत गंभीर, प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या

उज्जैन। शुक्रवार को एक युवक ने अपने साले व साडू के साथ शराब में जहर मिलाकर पी लिया। जिसकी रील बनाकर उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी डाल दी। जहर के असर से युवक और उसके साडू की मौत हो गई। जबकि उसका साला जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया।
यह भी पढ़े- चौड़ीकरण में 325 मकान और 11 धार्मिक स्थल होंगे प्रभावित
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि उन्हेल के समीप ग्राम सरवाना हालमुकाम मोहन नगर निवासी 21 वर्षीय अरुण पिता रामचंद्र चंद्रवंशी ने साले बंटी पिता आसाराम, साडू रामप्रसाद पिता शांतिलाल के साथ पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास शराब के साथ जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला जिसे अरुण की पत्नी तारा ने देखा। तीनों की जहर पीने से हालत बिगड़ी। लोगों ने उन्हें चरक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने अरुण को मृत घोषित किया। बंटी और रामप्रसाद को इंदौर रैफर किया। रात में रामप्रसाद की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि बंटी का उपचार जारी है।
यह भी पढ़े- नई आबकारी नीति को मंजूरी: महंगी होगी शराब
प्रेम प्रसंग में किशोरी को ले भागा था अरुण
अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि अरुण कुछ माह पहले ताजपुर में रहने वाली किशोरी को घर से भगाकर ले गया था। किशोरी के परिजन ने पंवासा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अरुण और किशोरी को पकड़ा। अरुण को जेल भेजा था। दो माह पहले उसकी जमानत हुई तो वह गुजरात में काम करने चला गया। इसी मामले में शुक्रवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी। बंटी ने उसे गुरूवार को उज्जैन बुलाया। कल तीनों कोर्ट में पेशी पर गए और वहां से लौटकर आत्मघाती कदम उठाया।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW की Raid
बेटी की कसम के बाद भी नही माना
तारा ने बताया कि अरुण ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की तो मैंने तत्काल वह रील देख ली थी। अरुण को उसी वक्त फोन लगाया और पूछा कहां है लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई। उसे 6 माह की बेटी मोगली की कसम भी रखी लेकिन वह नहीं माना। अरुण के परिजनों ने बताया कि प्रेम में असफल होने के बाद अरुण गमगीन था। वह आत्महत्या करना चाहता था। उसी की जेब में जहर की शीशी रखी थी। कोर्ट से तीनों दरगाह चौराहा स्थित शराब की दुकान पहुंचे। यहां से उन्होंने शराब खरीदी और पांड्याखेड़ी ब्रिज पर गए थे। यहां शराब का पैग बनाने के दौरान अरुण ने बंटी व रामप्रसाद को कहा कि मैं अब मरना चाहता हूं, इस पर दोनों ने कहा तू अकेला नहीं जाएगा हम भी तेरे साथ चलेंगे इसके बाद तीनों ने शराब के पैग में जहर मिलाया और साथ में पी गए।
यह भी पढ़े- गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…