वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 10 लाख रुपए ठगे
-लखनऊ से लाकर उज्जैन में की वारदात, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

उज्जैन। एक व्यक्ति से बड़ी रकम वसूलने के लिए उसके साथी ने पूरी योजना बनाई और लखनऊ से उज्जैन की यात्रा की गई। यहां रहने वाली एक महिला उसकी परिचित थी। महिला राजी हो गई और उस व्यक्ति को अपने जाल में फंसा लिया। नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया और कुछ अश्लील वीडियो बना लिए। जब बेहोशी टूटी तब उसे वीडियो दिखाए गए। वीडियो देख कर वह हक्का-बक्का रह गया। उसे धमकी दी गई कि यदि दस लाख रुपए नहीं दिए गए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। बाद में यह मामला कोर्ट तक गया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- सुशासन और समाज कल्याण के पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार
महाकाल पुलिस का कहना है कि यदि लखनऊ पुलिस इस मामले में मदद मांगेगी तो जरूर देंगे। जानकारी के अनुसार लखनऊ के एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। परिचित ने जमीन दिलाने के नाम पर एक महिला से मिलाया। इसके बाद घूमने के बहाने उज्जैन लेकर लाए। होटल के खाने में नशीला पदार्थ देकर उनके महिला के साथ अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर करीब 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। विरोध करने पर सारे वीडियो उनकी पत्नी को भेज दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। पंचम खेड़ा लखनऊ निवासी मनोज कुमार का नीलमथा में रहने वाले प्रकाश सिंह सिंह से परिचय हुआ। प्रकाश ने मनोज से साथ मिलकर बिजनेस करने का प्रस्ताव रखा। बिजनेस के लिए जमीन के सिलसिले में उज्जैन की रहने वाली रोशनी से मिलवाया।
यह भी पढ़े- युवती को खंभे से बांधकर पीटा, मां से भी मारपीट
दोनों ने दुकान खोली
प्रकाश ने कहा कि हम दोनों ग्रॉसरी आइटम की दुकान खोल लेते हैं। इससे अच्छी आवक होगी। उसने भरोसा कर लिया। इस दौरान जरूरत बताकर मनोज से कुछ पैसे लिए। बाजार का समान खरीदने के लिए प्रकाश अपनी गाड़ी से लेकर उसे सूरत गया। उसके बाद वे दोनों उज्जैन आए। इधर प्रकाश ने अपनी महिला मित्र रोशनी को बता दिया था कि हम लोग उज्जैन पहुंचने वाले हैं। मनोज को पता नहीं चल पाया। उज्जैन में प्रकाश और रोशनी ने मनोज को कुछ नशीला सामग्री मिलाकर खाना खिला दिया। जिसके बाद बेहोशी की हालत में रोशनी के साथ कई आपत्तिजनक फोटो ले लिए। बाद में उस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर करीब दस लाख रुपए ऐंठ लिए।
यह भी पढ़े- नागपुर लूटकांड के आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार
लगातार ब्लैकमेल किया
मनोज का आरोप है कि प्रकाश सिंह ने घरेलू बाजार का पैसा एवं रजिस्ट्री का पैसा भी हड़प लिया। पैसा मांगने पर फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। जब परेशान होकर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी तब प्रकाश ने रोशनी और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। मनोज ने पीजीआई थाने में शिकायत की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इधर महाकाल थाना के सब-इंस्पेक्टर हेमंत सिंह चौहान का कहना है कि उज्जैन की युवती ने लखनऊ के किसी व्यक्ति के साथ ठगी की है और यदि वहां की पुलिस हमसे सहयोग चाहेगी तो जरूर देंगे।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW की Raid
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…