उदासीन अखाड़े के महंत के साथ मारपीट
उज्जैन के रामघाट स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का मामला

उज्जैन। रामघाट स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत सत्यानंद के साथ मारपीट की घटना हुई, अस्पताल में भर्ती महंत का आरोप है कि अखाड़े के ही राममुनि महाराज ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर महाकाल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- दूसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने दी सौगात
जिला चिकित्सालय में भर्ती पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महंत सत्यानंद महाराज ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन महिनों से वह रामघाट स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में महंत के रूप मे कार्य कर रहे है और अखाड़े प्रबंधन भी संभाल रहे है। इसी बात को लेकर महंत राममुनि आये दिन उनके साथ विवाद करते हुए उनके कार्यों का विरोध करते आ रहे है। शनिवार को भोजन भंडार के बाहर बैठकर महंत राममुनि उन्हें अपशब्द बोल रहे थे, जब मैंने इसका विरोध किया तो वे आक्रोशित हो गये और जान से मारने की धमकी देते हुए मुझ पर डंडे से हमला कर दिया। अखाड़े के ही पुजारी हर्षित और सेवादार अशोक ने बीच बचाव किया और मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़े- सीएम के शहर में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, 14.58 करोड़ कैश बरामद
घायल महंत आईसीयू में भती
मारपीट की इस घटना में घायल हुए पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महंत सत्यानंद महाराज महाराज को कंधे, पीठ व दाहिने पैर में चोट आई है। जिन्हें फिलहाल जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालात अब ठीक बताई जा रही है। वहीं इस मामले में महंत सत्यानंद की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने महंत राममुनि के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- कैसे होती है सायबर ठगी, जानिये ठगी बचने के उपाय
अखाड़े की तरफ से हो सकती है कार्यवाही
घटना में घायल पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महंत सत्यानंदजी ने इस पूरे मामले से अपने अखाड़े के पंच परमेश्वर के महंतों को अवगत करवा दिया है। साथ ही मुख्यालय कोठारी को भी सूचना दे दी है। सूत्रों के अनुसार अखाड़े में हुए इस विवाद को लेकर महंत राममुनि पर पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ अखाड़े की तरफ से भी कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़े- होटल के रूम नंबर 302 में युवती की निर्मम हत्या
यह भी पढ़े- उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही: 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख का जुमार्ना