अपना उज्जैन

हरियाली महोत्सव: निगम ने 1100 से अधिक पौधे रोपे

उज्जैन। रविवार को हरियाली अमावस्या पर नगर पालिका निगम द्वारा शहर को हरा भरा एवं पर्यावरण को साफ, स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न झोन अंतर्गत सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लगभग 1100 से अधिक पौधे रोपित किए गए।

हरियाली महोत्सव

कार्यक्रम उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में झोन क्रमांक 3 शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय में लगभग 50 पौधे एवं झोन क्रमांक 5 में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम व गेल इंडिया के सहयोग से लगभग 400 पौधे लगवाये जाने का कार्यक्रम संपन्न किया गया। साथ ही झोन क्रमांक 6 देवास रोड स्थित राजेन्द्र सूरी शोध संस्थान के सहयोग से शोध संस्थान परिसर में विधायक पारस चंद्र जैन के आतिथ्य में 200 पौधे रोपित किए गए। झोन क्रमांक 1 में सप्तसागर समिति के तत्वधान में पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत द्वारा विष्णुसागर कालिदास उद्यान में 300 पौधों का रोपण किया गया। झोन 4 उज्जैन वाले ग्रुप के सहयोग से व नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा अल्कापुरी उद्यान तथा 36 क्वार्टर उद्यान में 200 पौधों का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त संजेश गुप्ता, उद्यान विभाग के अधिकारी मनोज राजवानी, कार्यपालन यत्री अरूण जैन, उपयंत्री मुकुल मेश्राम उपस्थित थे।

हरियाली महोत्सव

बच्चे भी पीछे नही रहे

हरियाली अमावस्या पर उज्जैन के सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के साथ-साथ आम लोगों ने भी पौधा रोपण बढ़ चढ़कर भाग लिया, शहर के कुछ चौराहों पर सामाजिक संस्थाओं तुलसी, नीम एवं पीपल के पौधो वितरित किये गये। इसी क्रम में बच्चे भी पीछे नही रहे, उन्होंने घरों के समीप तथा गमलों में पौधा रोपण कर हरियाली महोत्सव मनाया।

और भी है खबरे…
हरियाली अमावस्या पर शिप्रा में लगाई अस्था की डूबकी
गजब के कलाकार हैं कमलनाथ
बोरवेल में गिरी राधा ने जिदंगी का दामन छोड़ा
गिराउ छत के नीचे घंटों बैठे रहे राशन के लिए
सरकारी जमीन पर बन रही थी मल्टी
महाकाल और रामघाट क्षेत्र में होगा सौदर्यकरण
मोरिंगा की पत्तियों से दूर होगा कुपोषण
गृहमंत्री ने किये श्री महाकालेश्वर के दर्शन
सरेबाजार हमला कर सुअर छुड़ाकर ले गये
11 बदमाशों ने चुराये थे लाखों के गहने
अभी नही आ पायेंगे मध्यप्रदेश में चीता
सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरती तो होगी कार्यवाही
कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र से लैस हुआ उज्जैन

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker