सिनेमा

भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी इंदौर में

भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी ने इंदौर में मनाई गणेश चतुर्थी

इंदौर (Indore)/ एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के प्रशंसकों को उस वक्त रोमांचित कर देने वाली सौगात मिली, जब उनके चहेते किरदार अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) और भाबी के मजेदार लड्डू के भैया मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाने के लिये इंदौर में थे। इंदौर (Indore) से ही आने वालीं शुभांगी ने खाने-पीने और खरीदारी के लिये हमेशा से अपनी पसंदीदा रहीं जगहों का दौरा किया और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। इधर रोहिताश्व अपने परिवार के लिये खरीदारी और शहर को घूमने की खुशी में मंत्रमुग्ध हो गये थे।
इंदौर (Indore)
दोनों ने इंदौर में उत्साही प्रशंसकों के साथ गणेश महाआरती में भाग लिया और मशहूर छप्पन दुकान जाकर मुँह में पानी लाने वाले व्यंजनों पर टूट पड़े। अंगूरी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘इंदौर (Indore) की मेरे दिल में एक खास जगह है और गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर अपने होमटाऊन लौटना सचमुच मेरी खुशकिस्मती थी। मैं जब भी हमारे प्रशंसकों का प्यार और लगाव देखती हूँ, भावनाओं से भर जाती हूँ और यह अवसर भी अलग नहीं था। माहौल असीम ऊर्जा से भरा था और प्रशंसकों के साथ गणेश महाआरती में भाग लेना सबसे आकर्षक अनुभवों में से एक था। मैं जब भी इंदौर जाती हूँ, कभी न भूलने वाली यादें मिलती हैं। मुझे बप्पा पर पक्का भरोसा है और मेरे प्यारे लड्डू के भैया के साथ हुआ यह दौरा हमेशा मेरी यादों में बसा रहेगा।
’’ मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मेरी हमेशा से इंदौर घूमने की इच्छा थी, न सिर्फ इसलिये कि वह भारत के स्वच्छतम शहर के रूप में मशहूर है, बल्कि मैं वहाँ के स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ भी लेना चाहता था (धीरे से हंसते हैं)। मैंने इंदौर (Indore) और वहाँ के स्वादिष्ट पकवानों के बारे में बहुत कुछ सुना था और मैं ईमानदारी से कह सकता हूँ कि मैंने सारे पकवानों का मजा लिया। इस अनुभव ने मुझे पूरा संतोष दिया है। शुभांगी एक बेहतरीन मेजबान रहीं और उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं इंदौर (Indore) के हर गली-नुक्कड़ में जाऊं और सचमुच में मुँह में पानी ला देने वाले कुछ व्यंजन चखूं।
मेरी पत्नी ने शॉपिंग के लिये एक लंबी लिस्ट दी थी और मेरी ऑन-स्क्रीन पार्टनर ने सारी चीजें खरीदने में मेरी मदद की (हंसते हैं)। इंदौर (Indore) में भगवान गणेश के आगमन के कारण बड़ी ही जीवंत और सम्मोहक ऊर्जा थी और हमारा सौभाग्य था कि हम गणेश जी की आकर्षक महाआरती में अपने प्रशंसकों के साथ शामिल हुए। वह कभी भुलाया न जा सकने वाला अनुभव था।’’ अपनी चहेती अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी को ‘भाबीजी घर पर हैं’ में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…

चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker