अच्छी खबर…ट्रक और बसों के ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म
- भोपाल-इंदौर-जबलपुर समेत 6 जिलों में यात्री और स्कूल बसें चलने लगीं
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम और शाजापुर में ट्रक और बसों के ड्राइवर्स ने हड़ताल खत्म कर दी है। बुधवार से ट्रक-बस सड़कों पर दौड़ने लगे। इंटर स्टेट बसों का संचालन भी होने लगा। सिटी बस, स्कूल बस और ट्रक भी सामान्य दिनों की तरह चलने लगे हैं। वहीं पेट्रोल पंपों पर भी अब सामान्य स्थिति दिखाई देने लगी है।
यह भी पढ़े- एमपी ई-नगरपालिका पोर्टल हैकर्स के निशाने पर…
बुधवार सुबह करीब चार बजे से ड्राइवर ने मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में जाने वाली बसों को निकलना शुरू कर दिया। ड्राइवरों ने सुबह चार बजे बसें निकालना शुरू कर दिया। स्कूल बसें भी चलने लगी हैं। ट्रक और लोडिंग वाहन चलने से मंडियों में फल-सब्जियों की आवक सामान्य दिनों की तरह हुई। उज्जैन में भाटी बस के संचालक अशोक भाटी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के गृह सचिव भल्लाजी ने आश्वासन दिया है कि पहले आप सभी को विश्वास में लिया जायेंगा उसके बाद ही कानून लागू किया जायेंगा। अभी कानून लागू नही हुआ है। जबलपुर में बस चालक संघ के महामंत्री राजेश सेन ने कहा कि हड़ताल खत्म हो गई है। अभी से ड्राइवर बसों के स्टीयरिंग संभाल रहे हैं। छिंदवाड़ा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डोडानी ने बताया कि केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद ड्राइवर बुधवार से काम पर लौटे।
यह भी पढ़े- उज्जैन के डॉ. मोहन यादव ने छुआ प्रदेश की राजनीति का शिखर
रतलाम के जिला परिवहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विलियम डेनियल (गोलू) का कहना है कि केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म की जा रही है। बुधवार से बस और ट्रकों का संचालन किया जा रहा है। वहीं शाजापुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दाउद खान ने बताया कि फिलहाल प्रदर्शन नहीं होगा, क्योंकि सरकार नया कानून अभी लागू नहीं कर रही है। हालांकि, कुछ जिलों में हड़ताल को लेकर अनिर्णय की स्थिति है।
यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा: 11 खिलाड़ियों को एकल्व्य, 10 को विक्रम पुरस्कार