रतलाम। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे के बाद अब रतलाम-झाबुआ मार्ग पर बस पर पथराव की घटना सामने आई है। बस वडोदरा से रतलाम आ रही थी। मुंदड़ी और करमदी मार्ग के बीच कुआंझागर में किसी ने बस पर पथराव कर दिया। अचानक से आए पत्थर के कारण ड्रायवर ने बस नहीं रोकी। तेजी से भगाकर रतलाम ले आया।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घूसा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है। वडोदरा के पारूल हॉस्पिटल की बस क्रमांक जीजे 06 एटी 7213, 16 मरीजों को लेकर रतलाम आ रही थी। ड्राइवर वल्ली सोनी निवासी छोटा उदयपुर ने बताया कि बस कुआंझागर के यहां रात 8 बजे पहुंची। तभी बस पर तेजी से पत्थर लगा। एक पत्थर मेरे पीछे वाली सीट की खिड़की पर लगा। यहां बैठे दो यात्री बाल-बाल बचे। बस में रतलाम की राजस्व कॉलोनी निवासी मांगीलाल सोलंकी और उनकी पत्नी भी सवार थी।
यह भी पढ़े- नागपुर लूटकांड के आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार
अचानक हुए पथराव से डर गए यात्री
पत्थर लगने से खिड़की का कांच तो फूटा, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। अचानक से हुए पथराव से बस में बैठे यात्री सहम गए। ड्रायवर बस को तेजी से भगाकर रतलाम ले आया। रात में सूचना पर बिलपांक थाना से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई नहीं मिला। हालांकि ड्रायवर ने पुलिस को किसी प्रकार से शिकायत नहीं की है। सोमवार सुबह वह बस लेकर वापस वडोदरा रवना हो गया। बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि रात में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्र में आसपास जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े- किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या
13 दिन पहले 8 लेन पर हुई पत्थरबाजी
बताया जाता है कि 13 दिन पूर्व रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेस वे पर जिले के रावटी थाना क्षेत्र में रात में 6 गाड़ियों पर पथराव हुआ। इस दौरान वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां नहीं रोकी। गाड़ियां झाबुआ जिले के एग्जिट पाइंट स्थित टोल पर जाकर रोकी थी। सूचना पर जब एक्सप्रेस वे का पेट्रोलिंग वाहन भी सर्चिंग करने निकला तो उस पर भी पथराव हुआ। लेकिन अब तक घटना में पुलिस के हाथ खाली है। पथराव वालों को पुलिस पकड़ नहीं पाई। केवल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW की Raid
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…