प्रदेश

पत्रकारों के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए तत्पर शिवराज सरकार

भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणाएं

भोपाल। वैसे तो प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार प्रदेश के पत्रकारों और अन्य मीडिया संस्थानों के अधिकारों और हितों का संरक्षण करती आ रही है, लेकिन एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पत्रकारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा बाबा महाकाल का प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया।

यह भी पढ़े- बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना, कैसे मिलेंगा लाभ

प्रदेश के शिवराज सरकार जब से काबिज हुई है, तब से लेकर अब तक कई अवसरों पर मुख्यमंत्री से लेकर उनके अधिनस्थ अधिकारियों खासकर जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के हितों और संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। वहीं समय-समय पर शिवराज सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए जनसंपर्क विभाग भोपाल से लेकर संभागीय जनसंपर्क कार्यालयों में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है।

पत्रकारों के लिए शिवराज ने खोला खजाना

गुरूवार को भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक बार फिर पत्रकारों के हितों और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की है। इस दौरान शिवराजसिंह चौहान ने कहां कि पत्रकार चाहे वह प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया या सोशल मीडिया से जुड़ा हो, वह अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहा है, इसलिए सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह उनके हितों और संरक्षण की रक्षा करे। पत्रकारों के लिए की गई घोषणाओं को लेकर कार्यक्रम में मौजूद हजारों पत्रकारों में उत्साह नजर आया।

यह भी पढ़े- लाडली बहना योजना: लड़कियों के उत्थान की दिशा में एक कदम

शिवराज सरकार

उज्जैन प्रेस क्लब ने जताया आभार

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पत्रकार समागम में की गई घोषणाओं के प्रति सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन के अध्यक्ष डॉ. विशालसिंह हाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जनसंपर्क आयुक्त मनीषसिंह का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ही उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. हाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बाबा महाकाल का प्रसाद, राजा विक्रमादित्य की आकृति वाला स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस दौरान उज्जैन प्रेस क्लब से जुड़े कई पत्रकार साथी मौजूद थे।

यह भी पढ़े- एप एवं पोर्टल के माध्यम से Online मतदाता सूची में नाम जुड़वाये

मुख्यमंत्री शिवराज ने की यह घोषणाएं…

  • बीमा कंपनी द्वारा इस साल प्रीमियम राशि में की गई 27% की वृद्धि की अतिरिक्त राशि भरेगी राज्य सरकार।
  • 65 वर्ष से अधिक आयु वाले पत्रकारों एवं उनकी पत्नी के बीमा का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी।
  • बीमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर हुई।
  • पत्रकारों और उनके आश्रितों के उपचार हेतु मिलने वाली आर्थिक राशि में हुई वृद्धि ।
  • सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रूपये की गई।
  • गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर की 1 लाख की गई।
  • प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह दी जाने वाली सम्मान निधि राशि 10 हजार से बढ़कर हुई 20 हजार।
  • सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार के निधन पर उनकी पत्नी को मिलेगी एकमुश्त 8 लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेंगी।
  • भोपाल के मालवीय नगर में बनेगा पत्रकार भवन, स्टेट मीडिया सेंटर के रूप में किया जायेगा विकसित, पत्रकारों के लिए होंगी आधुनिक सुविधाएं।
  • अधिमान्य पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना में अधिकतम ऋण राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की जायेगी।
  • अधिमान्य पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक लोन पर 5 % ब्याज अनुदान 5 साल के लिए राज्य सरकार भरेगी।
  • छोटे शहरों एवं कस्बों के पत्रकारों को आवश्यकतानुसार भोपाल में डिजिटल तकनीकी प्रशिक्षण माखनलाल चतुवेर्दी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहयोग से दिलाया जाएगा। इसकी संपूर्ण व्यवस्था जनसंपर्क विभाग द्वारा की जायेगी।
  • जिला स्तरों पर पत्रकारों की सोसायटी के लिए कॉलेनी हेतु जमीन आवंटन की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।
  • पत्रकार सुरक्षा कानून बने इसके लिए हम तत्काल एक कमेटी का गठन करेंगे जिसमें सीनियर पत्रकार होंगे, यह कमेटी जो सुझाव देगी उसके आधार पर यह कानून बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: सालाना 12 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker