प्रदेश

मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंह हत्याकांड: आरोपियों की तलाश जारी

दतिया, ग्वालियर और भिंड में लगातार दबिश देकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर। महालक्ष्मी नगर में 28 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंह की हत्या के आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशु यादव और उसके साथियों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक उन तक नहीं पहुंच सकी है। इनकी तलाश में विजय नगर और लसूडिया थाना पुलिस की तीन टीमें दतिया, ग्वालियर और भिंड में लगातार दबिश दे रही हैं। एसीपी विजय नगर आदित्य पाटले ने बताया कि आशु यादव के अलावा उसके साथ रहने वाली युवती स्वास्ती की भी जानकारी मिली है, जो इस हत्याकांड में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़े- ग्वालियर की गलियों में दहशत: आधी रात को डोरबेल बजाने वाली महिला का रहस्य

जीपीएस की वजह से छोड़ी कार

हत्या के बाद आरोपी आशु यादव, उसका भाई मुकुल यादव और स्वास्ती एक कार में घायल भावना को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। वहां डॉक्टरों द्वारा पूछताछ किए जाने पर वे परिवार को बुलाने का बहाना बनाकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपी देवास तक भाग गए, लेकिन जब उन्हें पता चला कि कार में जीपीएस लगा है, तो वे इंदौर लौट आए और निपानिया इलाके में कार को सड़क किनारे छोड़ दिया। वहां उन्होंने कार को साफ भी किया, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले।

यह भी पढ़े- मेकअप आर्टिस्ट प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या

शराब पार्टी में चली गोली

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महालक्ष्मी नगर में रहने वाले युवती के दोस्तों ने किराए पर मकान ले रखा था। घटना वाली रात वहां शराब पार्टी हो रही थी, जिसमें भावना भी शामिल थी। भावना पार्टी के बाद घर जाने की जिद कर रही थी, जिस पर मुख्य आरोपी आशु यादव ने उसे धमकाया और इसी दौरान उसके कट्टे से गोली चल गई, जो भावना की आंख में जा लगी।

यह भी पढ़े- महिला पार्षद ने दो पार्षदों पर लगाए गंभीर आरोप

की-चेन से मिला सुराग

हत्या के बाद जब आरोपी भावना को अस्पताल छोड़कर भागे, तो वे वहां अपनी की-चेन भूल गए। इस की-चेन पर आरआर बिल्डिंग का पता दर्ज था, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इसके अलावा, कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें आरोपी रात में बिल्डिंग से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े- उज्जैन की माधवी लावरे ने पेरिस फैशन वीक 2025 के AEFW फैशन शो में बिखेरा जलवा

रेंट एग्रीमेंट से हुई आरोपियों की पहचान

मकान मालिक दीपक को बुलाकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसने ब्रोकर के जरिए पांच युवकों को 35,000 रुपये प्रति माह के किराए पर मकान दिया था। इन पांच में से दो युवक निजी कंपनी में नौकरी करते थे, जबकि तीन स्टूडेंट्स थे। मकान मालिक ने पुलिस को युवकों के नाम से बना रेंट एग्रीमेंट सौंप दिया, जिससे उनकी पहचान हुई। ये सभी आरोपी दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े- रिश्वतखोरी के आरोप में प्रधान आरक्षक समेत दो गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई जारी

हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़े- क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज में पति-पत्नी ने खेली अनौखी होली

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

प्रदेश में जमीन अधिग्रहण पर नई नीति: उज्जैन-इंदौर से होगा पहला प्रयोग

9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स

भगवान श्री लड्डू गोपाल की शॉप: एक नई मिसाल

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker