प्रदेश

रिश्वतखोरी के आरोप में प्रधान आरक्षक समेत दो गिरफ्तार

एक केस से नाम हटाने के बदले 50,000 रिश्वत की मांग की थी

सरदारपुर, धार: ग्राम झिन्झापाड़ा निवासी नानूराम ओसारी (28) ने पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर में शिकायत दर्ज कराई कि प्रधान आरक्षक बनेसिंह परमार ने एक केस से नाम हटाने के बदले 50,000 रिश्वत की मांग की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त टीम ने आरोपी प्रधान आरक्षक सहित उसके साथी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े- क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज में पति-पत्नी ने खेली अनौखी होली

घटना का विवरण

14 मार्च 2025 को नानूराम ओसारी ग्राम बोला में भजन संध्या में गए थे। इसी दिन उनके गांव में भगवान सिंह भाभर और सुरेश औसारी के बीच झगड़ा हुआ, जिसकी शिकायत भगवान सिंह की पत्नी छन्नुबाई ने राजोद थाने में दर्ज कराई। इस एफआईआर में सुरेश औसारी सहित नानूराम ओसारी के परिवार के आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले की जांच प्रधान आरक्षक बनेसिंह परमार कर रहे थे। 15 मार्च 2025 को जब नानूराम को थाने बुलाया गया, तब उन्होंने प्रधान आरक्षक को बताया कि वे घटना के दिन गांव में थे ही नहीं। इसके बावजूद उनका नाम एफआईआर में डाल दिया गया था। इस पर प्रधान आरक्षक बनेसिंह परमार ने नाम हटाने के एवज में 50,000 रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़े- उज्जैन की माधवी लावरे ने पेरिस फैशन वीक 2025 के AEFW फैशन शो में बिखेरा जलवा

लोकायुक्त की कार्रवाई

नानूराम ओसारी ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से की थी जिसके बाद इस मामले में जांच की गई तो शिकायत सही पाये जाने के बाद 21 मार्च 2025 को ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी प्रधान आरक्षक बनेसिंह परमार के कहने पर उनके सहयोगी भारत डामर को नानूराम से 22,500 रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त दल ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़े- प्रदेश में जमीन अधिग्रहण पर नई नीति: उज्जैन-इंदौर से होगा पहला प्रयोग

मामले में कार्यवाही जारी

लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक बनेसिंह परमार और भारत डामर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 और धारा 61(2) बी.एन.एस. 2023 के तहत कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सरदारपुर में इस मामले की जांच जारी है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक राहुल राजभिये, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक विजय कुमार, आशीष नायडू, कमलेश परिहार, आशीष आर्य और शेरसिंह ठाकुर शामिल रहे। लोकायुक्त पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े- 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भगवान श्री लड्डू गोपाल की शॉप: एक नई मिसाल

दिनदहाड़े ढाई साल के बच्चे का अपहरण

भाजपा पार्षद पर महिला नेता ने दर्ज कराया रेप केस

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker