किस किस को प्यार करूं-2: भोपाल में कपिल शर्मा की फिल्म की शूटिंग
- डीबी मॉल में सीन फिल्माए, कपिल शर्मा 4 पत्नियां-गर्लफ्रेंड के साथ आएंगे नजर

भोपाल। तीन दिनों से डीबी मॉल में फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2‘ की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले 15 दिनों से भोपाल में हैं। उनके साथ आयशा खान, अखिलेंद्र मिश्रा और कई अन्य कलाकार भी भोपाल पहुंचे हैं। मंगलवार को डीबी मॉल में फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन शूट किए गए। इससे पहले कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म किस किस को प्यार करूं को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
यह भी पढ़े- उज्जैन की निधि भावसार SONY टीवी सीरियल ‘कुछ रीत जगत की ऐसी’ में
‘किस किस को प्यार करूं-2‘ (Kis Kis Ko Pyaar Karoon-2) में इस बार भी जबरदस्त ट्विस्ट और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म की स्क्रिप्ट कपिल शर्मा को बेहद पसंद आई है और वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। सूत्रों के अनुसार अब्बास मस्तान की यह फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है। जिसमें कपिल शर्मा फिर से दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- गड़ा धन निकालने के लिए कब्र से चुराया शव
चार पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड
तीन दिनों से डीबी मॉल में फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ की शूटिंग चल रही है। भोपाल के मोती मस्जिद, वीआईपी रोड, फतेहगढ़, इकबाल मैदान, कोह फिजा और बोट क्लब इलाकों हुई अब तक शूटिंग हो चुकी है। फिल्म में कपिल शर्मा अलग-अलग धर्मों के गेटअप में नजर आंएगे। फिल्म में कपिल की चार पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड हैं। इस तरह से कपिल 4 अलग-अलग धर्मों की पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड के साथ नजर आएंगे।
यह भी पढ़े- स्कुल संचालकों की मनमानी पर कंसा शिकंजा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…