राशिफल 27 सितम्बर 2023 और पंचांग/ महालय श्राद्ध
आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना हैै
आज का राशिफल: राशिफल 27 सितम्बर 2023 और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 27 सितम्बर 2023 (Horoscope 27 September 2023) और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
आज का पंचांग 27 सितम्बर 2023
- दिनांक- 27 सितम्बर 2023
- दिन- बुधवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- भाद्रपद
- पक्ष- शुक्ल
- तिथि- त्रयोदशी रात्रि 10:18 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
- नक्षत्र- धनिष्ठा सुबह 07:10 तक तत्पश्चात शतभिषा
- योग- धृति सुबह 07:54 तक तत्पश्चात शूल
- राहु काल- दोपहर 12:31 से 02:01 तक
- सूर्योदय- 05:52
- सूर्यास्त- 05:48
- दिशा शूल- उत्तर दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:54 से 05:42 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:07 से 12:55 तक
- व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत
- विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
महालय श्राद्ध
आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक विशिष्ट ब्रह्माण्डिय किरणें धरा का पूर्ण स्पर्श करती हैं और उन किरणों में ही पितृ ऊर्जा समाहित होती है। 16 दिवस के पश्चात शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से पितृ के संग ब्रह्मांडीय किरणें वापस ब्रह्मांड में लौट जाती हैं। इसलिए इस पखवाड़े पितृपक्ष कहते हैं।अपने पूर्वजों की आत्मिक संतुष्टि व शांति और मृत्यु के बाद उनकी निर्बाध अनंत यात्रा के लिए पूर्ण श्रद्धा से अर्पित कामना, प्रार्थना, कर्म और प्रयास को हम श्राद्ध कहते है।यह पक्ष सिर्फ मरे हुए लोगों का काल है, यह धारणा सही नहीं है।श्राद्ध दरअसल अपने अस्तित्व से, अपने मूल से रूबरू होने और अपनी जड़ों से जुड़ने, उसे पहचानने और सम्मान देने की एक सामाजिक मिशन, मुहिम या प्रक्रिया है, जिसने प्राणायाम, योग, व्रत, उपवास, यज्ञ और असहायों की सहायता जैसे अन्य कल्याणकारी सकारात्मक कार्य जुडे हैं।
ऐश्वर्य की कामना रखकर माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने वाली समृद्धि की साधना भी इस पक्ष के बिना पूर्ण नहीं होती। महालक्ष्मी आराधना का द्वितीय खण्ड में इस पक्ष के प्रथम सप्ताह का प्रयोग होता है। लक्ष्मी उपासना का काल भाद्रपद के शुक्ल की अष्टमी यानि राधा अष्टमी से आरंभ होकर कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक होता है। परंपराओं के अनुसार, इस काल में श्राद्ध, तर्पण, उपासना, प्रार्थना से पितृशांति के साथ जीवन के पूर्व कर्म जनित संघर्ष से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है और जीवन सरल सहज होकर अपने दिवंगतों के आशीर्वाद और अनंत पुण्य देने वाला होता है। (आगे का लेख अगले अंक में)
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
राशिफल 27 सितम्बर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको बिजनेस की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिलेगी और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को नहीं छोड़ना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपने कामों को समय रहते पूरा करने की कोशिश करेंगे। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, लेकिन आप उस ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, नहीं तो वह व्यर्थ हो सकती है।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी को धन उधार दें, तो लिखापढ़ी करके ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और परिवार में कोई सदस्य आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है, जिससे आप परेशान रहेंगे। अजनबियों पर भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। माताजी से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से दिन कमजोर रहने वाला है। एक से अधिक स्रोतों से आय मिलेगी और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजर अंदाज नहीं करना है। आपका यदि कोई भूमि व वाहन से संबंधित मामला कानून में चल रहा था, तो वह आज दूर होगा और व्यवसाय की कुछ योजनाओं को आप फिर से शुरूआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगे। आपके किसी प्रियजन की आपसे किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। सरकारी योजना का आप लाभ उठाएंगे। सेवा क्षेत्र से जुड़कर आपको नाम कमाने का मौका मिलेगा, जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उनके जन समर्थन में आपको इजाफा होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को सावधानी बरतनी होगी। आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से बचना होगा। निजी जीवन में सफलता मिलेगी। आपको पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाए रखना होगा।
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। विद्यार्थी ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आपको लाभ मिलेगा। बुद्धि विवेक से यदि कोई निर्णय लिया, तो उसमें आपको लाभ अवश्य मिलेगा। समाज में आप अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए भौतिक वस्तुओं में वृद्धि लेकर आने वाला है और यदि आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो इससे आपको समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयास आपके सफल रहेंगे। आपकी आस्था और विश्वास बरकरार रहेगी। आप जिस भी कार्य को करेंगे, वह पूरा अवश्य होगा। आप कुछ बातों को गोपनीय रखें, नहीं तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। जिद में आकर आप कोई काम ना करें। कुछ नए जनसंपर्कों से आपको लाभ मिलेगा।
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में किसी नए वाहन, मकान आदि की खरीदारी होने के बाद माहौल खुशनुमा रहेगा। कारोबार कर रहे लोग अपने कामों पर पूरी निगरानी रखें। आपको पार्टनरशिप में काम करने से कोई नुकसान हो सकता है। आॅनलाइन काम कर रहे लोग किसी फ्रॉड में पड़ सकते हैं, जिससे उन्हें समस्या होगी। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में ढील नहीं देनी है। पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। सगे संबंधियों का आप पर पूरा सहयोग रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बचत की स्कीम का फायदा उठाएंगे। आपको अपने भाई या बहन के विवाह में आ रही बाधा के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी पड़ सकती है। धन संपत्ति में आपको किसी भी लाभ के अवसर को नहीं छोड़ना है। आपके घर किसी परिजन का आगमन होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा हो सकता है।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप वरिष्ठ सदस्यों के आदर व सम्मान करेंगे, जिससे वह भी प्रसन्न रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचा सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का आॅफर आ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप सुखद पलों को साझा करेंगे। आप अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों को हैरान करेंगे। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। निवेश संबंधी मामलों में आपको तेजी दिखानी होगी। आपको अपनों की सलाह बहुत काम आएगी। आप सूझबूझ से काम लेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी के प्रलोभन में ना आएं, नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकता है। यदि आप किसी की यात्रा पर जाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। लेनदेन के मामलो में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी काम में निवेश उठाने से बचना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, लेकिन आप उन्हें कुछ आपके विरोधी भी हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा। आप आज किसी से कोई वादा या वचन ना करें। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप हर किसी पर विश्वास करने के मूड में रहेंगे े इसका नुक्सान यह है की आप किसी ऐसे आदमी के साथ भी अपनी बाते साझी कर सकते हैं जो दिल से आपका भला नही चाहता े इसीलिए पहले इस आदमियो के बारे सही से छानबीन कर लें े अगर आप पिछले कुछ समय से कार्यस्थल या घर पर किसी की बातो से असहमत हैं तो आज दोस्ती का हाथ बढाने के लिए अच्छा समय हैेआप आज अपनी जीवनशैली में सचमुच कुछ स्वास्थ्यकर बदलाव लाने के लिए प्रेरित होंगे।
यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…