राशिफल 17 अक्टूबर 2023 और पंचाग/ क्रोध पर नियंत्रण हेतु
आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है
आज का राशिफल: राशिफल 17 अक्टूबर 2023 (Horoscope 17 October 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 17 अक्टूबर 2023 और आज का पंचांग में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
पंचांग 17 अक्टूबर 2023
- दिन – मंगलवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- आश्विन
- पक्ष- शुक्ल
- तिथि- तृतीया रात्रि 04:55 तक तत्पश्चात चतुर्थी
- नक्षत्र- विशाखा 08:31 तक उपरांत अनुराधा
- योग- प्रीति 09:21 तक, उसके बाद आयुष्मान योग
- राहु काल- सुबह 03:04 से 04:31 तक
- सूर्योदय- 05:56
- सूर्यास्त- 05 :59
- दिशा शूल- उत्तर दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:56 से 05:49 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:07 से 12:56 तक
- विशेष- तृतीया को परवल खाना शत्रुओंकीवृद्धिकरनेवाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-38)
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
नवरात्रि- 17 अक्टूबर तृतीय दिवस पर शांतिदायक व कल्याण कारी देवी मां चंद्रघंटा का पूजन होता है। माता रानी के मस्तक में घंटे के आकार का अर्धचंद्र विराजमान है, इस वजह से मां का नाम चंद्रघंटा पड़ा माता की सवारी शेर की है व हाथों में अस्त्र-शस्त्र सुशोभित है। माता युद्ध की मुद्रा में विराजमान है। मां की कृपा से मनुष्य को शांति प्राप्त होती है मां की कृपा से मनुष्य को परम शक्ति प्राप्त होती है। माँ को दूध अर्पित किये जाते हैं, वहीं मां को दूध से बनी खीर का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है।
क्रोध पर नियंत्रण हेतु
यदि घर के किसी व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आता हो, तो दक्षिणावर्ती शंख को साफ कर उसमें जल भरकर उसे पिला दें। यदि परिवार में पुरुष सदस्यों के कारण आपस में तनाव रहता हो, तो पूर्णिमा के दिन कदंब वृक्ष की सात अखंड पत्तों वाली डाली लाकर घर में रखें। अगली पूर्णिमा को पुरानी डाली कदंब वृक्ष के पास छोड़ आएं और नई डाली लाकर रखें। तनाव कम होगा ।
यह भी पढिये- श्रापित दोष परिणाम
राशिफल 17 अक्टूबर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आज के दिन यदि आप किसी विषय पर विचार करना चाहते हैं और उस पर निर्णय लेना चाहते हैं तो आप किसी की सलाह लेने से बचें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा। आपके व्यापार में मुनाफा हो सकता है। आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा जिससे आपका अपनी मार्केट में बहुत अधिक मान सम्मान रहेगा। विवाहितों के लिए बात करें तो विवाहित लोगों के जीवन में बहुत अधिक खुशियां आएंगी।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपको किसी चीज की भी कोई कमी नहीं रहेगी। आप जो भी हासिल करना चाहेंगे आपको प्राप्त होगा, बस आप मेहनत करते रहें। आपके परिवार के सदस्यों का व्यवहार आपके साथ बहुत अच्छा रहेगा जिससे आपके घर में शांति का माहौल रहेगा और आपका मन भी बहुत अधिक खुश रहेगा। प्रेमी जातकों की बात करें तो आप अपने प्रेमी के साथ में कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं तथा आप अपने मन की बात अपने साथी को बता सकते हैं।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपका बहुत अधिक अच्छा रहेगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्हें कोई बहुत बड़ी जिम्मेदारी या बहुत बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। जिससे आपकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा। छोटे व्यापारियों को भी बहुत बड़ा लाभ मिल सकता है। यदि आप व्यापार में कोई बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, इसमें आपको लाभ प्राप्त होगा।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके जीवन में थोड़ा सा उतार चढाव देखने को मिल सकता है। आप किसी से भी गलत बात ना बोलें, अन्यथा सामने वाले को आपकी बात बुरी लग सकती है और आप किसी का दिल भी दुखा सकते हैं। आप किसी भी प्रकार के झगड़े में ना पड़ें। यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो थोड़ा सा सोच समझ कर अपने धन का निवेश करें, आपको नुकसान भी हो सकता है। यदि आपसे कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है तो आप किसी को भी धन उधार ना देना नहीं तो, आपका पैसा फंस सकता है।
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आप थोड़े तनाव में रहेंगे। छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। वह अपना मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफल होने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। कॉमर्स विषय से जुड़े हुए छात्रों के लिए कुछ और नया सीखने का मौका मिल सकता है। अविवाहित जातको की बात करें तो आपको अभी अपने लिए विवाह के योग्य साथी मिलने में और अधिक समय लग सकता है।
कन्या– (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आपके व्यापार में लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं। कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से आपको लाभ हो सकता है। परंतु किसी रिश्तेदार के पैसे लेने के कारण आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें आपको असुविधा हो सकती है। फेफड़ों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। यदि आपका कोई कार्य बहुत समय से अटका हुआ था तो वह काम रुका हुआ आपका पूरा हो सकता है।
तुला- ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपका बहुत समय से कोई जरूरी कार्य रुका हुआ था तो वह आपका कार्य समय से पूरा हो जाएगा। राजनीति के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों के लिए कोई बड़ा जिम्मेदारी का कार्य मिल सकता है, जिस कार्य को करने के लिए आप बहुत दिनों से कोशिश कर रहे थे। वही कार्य अब जाकर आपकी झोली में गिरेगा। वैवाहिक संबंधों की बात करें तो आपके वैवाहिक संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ में बहुत अधिक खुशी से जीवन बिताएंगे और आपके परिवार में बहुत अधिक खुशहाली आएगी।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन जो जातक नौकरी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें कोई बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जिसे वह अपने परिवार के साथ बांटेंगे तथा उसकी खुशी कहीं बाहर जाकर लंच करके मनाएंगे। दांपत्य जीवन की बात करें तो आज आपकी आपसी सोच बहुत अधिक अच्छी रहेगी। आप अपने जीवन का आनंद लेंगे तथा उनके साथ आप कहीं बाहर घूमने के लिए भी जा सकते हैं आप किसी मंदिर में या किसी धार्मिक स्थल में जाकर गरीबों की मदद करें तो आपको बहुत अधिक पुण्य मिलेगा।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपका ठीक रहेगा किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा। सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य एकदम फिट रहेगा और शरीर में किसी प्रकार का कोई दर्द इत्यादि नहीं रहेगा। थोड़ी सी समस्या आंखों में हो सकती है, इसीलिए आप आंखों का चेकअप अवश्य करवाएं। यदि आप फैशन डिजाइनर हैं तो आपके दिमाग में नए-नए अच्छे-अच्छे आइडिया आते रहेंगे, जो आपके फैशन डिजाइनिंग में बहुत अधिक काम आएंगे।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आज का दिन आपका ठीक रहेगा। आपको अपने बिजनेस में किसी प्रकार का उतार चढ़ाव मिल सकता है। आपका बिजनेस सुबह के समय में बहुत अधिक उन्नति करेगा। परंतु शाम के समय में आपका कार्य थोड़ा सा मंदा रहेगा, परंतु आपका व्यवसाय मध्य ही रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार देना है तो आप किसी को भी बिना सोचे समझे धन उधार ना दें, अन्यथा वह व्यक्ति आपको धन वापस करने में परेशान कर सकता है। छात्रवर्ग की बात करें तो छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपका सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यस्त रहेगा। आप सोशल मीडिया से कोई अहम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो भविष्य में आपकी बहुत अधिक काम आएगी। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आपको अपनी उन्नति के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अविवाहित जातकों की बात करें तो अविवाहित लोगों को अपने लिए कोई अच्छा हमसफर मिल सकता है इससे आपका मन बहुत ही खुश रहेगा।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपका उत्तम रहेगा, आपको अपने व्यापार में बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा। आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है जिसको पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, ज्यादा मेहनत करने के कारण आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। आपको सर दर्द और आंखों से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं आपके परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी।
यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…