राशिफल 11 अक्टूबर 2023 और पंचांग/ मृतक का तर्पण क्यों किया जाता है
क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है
आज का राशिफल: राशिफल 11 अक्टूबर 2023 (Horoscope 11 October 2023)और आज का पंचांग (Panchang) के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 11 अक्टूबर 2023 और आज का पंचांग में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
आज का पंचांग 11 अक्टूबर 2023
- दिनांक- 11 अक्टूबर 2023
- दिन- बुधवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- आश्विन
- पक्ष- कृष्ण
- तिथि- द्वादशी शाम 05:37 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
- नक्षत्र- मघा सुबह 08:45 तक तत्पश्चात पूवार्फाल्गुनी
- योग- शुभ सुबह 08:42 तक तत्पश्चात शुक्ल
- राहु काल- दोपहर 12:26 से 01:54 तक
- सूर्योदय- 05:55
- सूर्यास्त- 05:40
- दिशा शूल- उत्तर दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:56 से 05:46 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:02 से 12:51 तक
- व्रत पर्व विवरण- द्वादशी का श्राद्ध, सन्यासी-यति-वैष्णवों का श्राद्ध, प्रदोष व्रत
- विशेष- द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
मृतक का तर्पण क्यों किया जाता है
मनुस्मृति में तर्पण को पितृ-यज्ञ बताया गया है और सुख-संतोष की वृद्धि हेतु तथा स्वर्गस्थ आत्माओं की तृप्ति के लिए तर्पण किया जाता है। तर्पण का अर्थ पितरों का आवाहन, सम्मान और क्षुधा मिटाने से ही है। इसे ग्रहण करने के लिए पितर अपनी संतानों के द्वार पर पितृपक्ष में आस लगाए खड़े रहते हैं। तर्पण में पूर्वजों को अर्पण किए जाने वाले जल में दूध, जौ, तिल,फूल मिलाए जाते हैं, कुशाओं के सहारे जल की छोटी-सी अंजलि मंत्रोच्चार पूर्वक डालने मात्र से वे तृप्त हो जाते हैं।
जब जलांजलि श्रद्धा, कृतज्ञता, सद्भावना, प्रेम, शुभकामनाओं की भावना के साथ दी जाती है, तो तर्पण का उद्देश्य पूरा होकर पितरों को तृप्ति मिलती है। उल्लेखनीय है कि पितृ तर्पण उसी तिथि को किया जाता है, जिस तिथि को पूर्वजों का परलोक गमन हुआ हो। जिन्हें पूर्वजों की मृत्यु तिथि याद न रही हो, वे आश्विन कृष्ण अमावस्या यानी सर्वपितृमोक्ष अमावस्या को यह कार्य करते हैं, ताकि पितरों को मोक्ष मार्ग दिखाया जा सके। जब तक मृत आत्माओं के नाम पर वंशजों द्वारा तर्पण नहीं किया जाता, तब तक आत्माओं को शांति नहीं मिलती। वह इधर-उधर भटकती रहती है।
हमारी श्राद्ध प्रक्रिया में जो तर्पण कृत्य (देवतर्पण, ऋषितर्पण, दिव्यमानवतर्पण, दिव्यपितृतर्पण, यमतर्पण और मनुष्यपितृतर्पण के नाम से किए जाते हैं), इनके पीछे भिन्न-भिन्न दार्शनिक पक्ष बताए गए हैं। देवतर्पण के अंतर्गत जल, वायु, सूर्य, अग्नि, चंद्र, विद्युत एवं अवतारी ईश्वर अंशों की मुक्त आत्माएं आती हैं, जो मानवकल्याण हेतु नि:स्वार्थ भाव से प्रयत्नरत हैं।
यह भी पढिये- श्रापित दोष परिणाम
ऋषितर्पण के अंतर्गत नारद, चरक, व्यास दधीचि, सुश्रुत, वसिष्ठ, याज्ञवल्क्य, विश्वामित्र, अत्रि, कात्यायन, पाणिनि आदि ऋषियों के प्रति श्रद्धा आती है। दिव्यमानवतर्पण के अंतर्गत जिन्होंने लोक मंगल के लिए त्याग-बलिदान किया है, जैसे-पांडव,राजा हरिश्चंद्र, जनक, शिवि आदि महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति की जाती है। दिव्यपितृतर्पण के अंतर्गत जो अनुकरणीय परंपरा एवं पवित्र प्रतिष्ठा की संपत्ति छोड़ गए हैं, उनके प्रति कृतज्ञता हेतु तर्पण किया जाता है।
यमतर्पण जन्म-मरण की व्यवस्था करने वाली शक्ति के प्रति और मृत्यु का बोध बना रहे, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए करते हैं। मनुष्यपितृतर्पण के अंतर्गत परिवार से संबंधित सभी परिजन, निकट संबंधी, गुरु, गुरु-पत्नी, शिष्य, मित्र आते हैं, यह उनके प्रति श्रद्धा भाव है। इस प्रकार तर्पण रूपी कर्मकांड के माध्यम से हम अपनी सद्भावनाओं को जाग्रत करते हैं, ताकि वे सत्प्रवृत्तियों में परिणत होकर हमारे जीवन लक्ष्य में सहायक हो सकें।
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
राशिफल 11 अक्टूबर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। वरिष्ठ सदस्यों के प्रति आदर व सम्मान बढेगा। बंधु बंधुओं के आप करीबी बने रहेंगे। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी और आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में तेजी आएगी और आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको कोई प्रिय मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। पारिवारिक विश्व के प्रति आपकी रुचि रहेगी। आपके घर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप व्यस्त रहेंगे और जीवनसाथी के साथ यदि रिश्तों में कुछ अनबन चल रही थी तो आप उसे बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आवश्यक कार्य पर आप पूरा ध्यान दें। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। कार्यक्षेत्र में किसी की हुई गलती के लिए आपको पछतावा होगा।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा और आपने यदि किसी योजना में धन लगाया, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी अनोखी कोशिश रंग लायेगी और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप घर व बाहर लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या होगी।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अनजान लोगों से लेनदेन करने में स्पष्टता बनाए रखनी होंगी, नहीं तो समस्या होगी। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। अपने बढ़ते खर्चों पर आपको लगाम लगानी होगी, नहीं तो समस्या होगी। किसी कानूनी मामले में आपको धैर्य विनम्रता बनाए रखनी होगी। रिश्तों के प्रति आज आप सजग रहेंगे।
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और आप खुशहाल रहेंगे, लेकिन आपको महत्वपूर्ण मामलों में सावधान रहना होगा। आपको अपने किसी काम में लापरवाही करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या होगी। व्यापार में आप तेजी ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी विपक्षी से आप ना उलझे, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में तेजी लाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपने किसी पार्टनर से आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप समय का सदुपयोग करेंगे, नहीं तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं। बिजनेस की किसी योजना पर आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपने बजट को बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और कला कौशल पर आपका पूरा जोर रहेगा।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा रहने वाला है। कामकाज को आप गति देंगे और मेल जोल बढ़ाने पर आपका पूरा जोर रहेगा। किसी धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। किसी समझौते पर आप बहुत ही सोच विचार कर दस्तक करें, सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बड़ों का सहयोग व समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और अपनी वाणी व व्यवहार में सजगता बनाए रखें। आपको खान-पान में सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप घर व बाहर सोच विचार कर कोई निर्णय लेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की भी खरीदारी कर सकते हैं।
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि को बढ़ाने वाला रहेगा। किसी भूमि -भवन आदि के मामले में आपको सक्रियता बनाए रखना होगी और अपनों का भरोसा आप जीतने में कामयाब रहेंगे। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप सावधान रहें। किसी बड़े लक्ष्य पर आप फोकस बनाएं रखें, सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में भी आपको कामयाबी हो हासिल होगी और दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और किसी सरकारी काम में उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें और किसी प्रलोभन में आने से बचें, नहीं तो समस्या होगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आप कड़ी मेहनत के बाद कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे, लेकिन किसी के बहकावे में ना आये। यदि आपने किसी को धन उधार देने का सोचा है, तो बिल्कुल ना दे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य पर आपका पूरा फोकस रहेगा और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको धन संबंधित मामलों में धैर्य बनाए रखना होगा और किसी से आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो समस्या होगी। आपको किसी अप्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसके बाद आपको कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी लाभ की योजना पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या होगी।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आप अपनी सुख सुविधाओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपका किसी नयी संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी। भावनात्मक मामलों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा और आप किसी से जिद्द व अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। भौतिक विषयों पर आप पूरा जोर देंगे।
यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…