राशिफल 04 अक्टूबर 2023 और पंचांग/ पितृ दोष क्या है और इसके उपाय
आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना हैै
आज का राशिफल: राशिफल 04 अक्टूबर 2023 (Horoscope 04 October 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 04 अक्टूबर 2023 और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
आज का पंचांग 04 अक्टूबर 2023
पंचांग के अनुसार 4 अक्तूबर 2023, वार बुधवार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है ेआश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर) षष्ठी तिथि 05:41 सुबह तक उपरांत सप्तमी, नक्षत्र रोहिणी 06:29 शाम तक उपरांत म्रृगशीर्षा े सिद्धि योग 06:43 सुबह तक, उसके बाद व्यातीपात योग 05:45 शाम तक, उसके बाद वरीयान योग करण गर 05:31 शाम तक, बाद वणिज 05:41 सुबह तक, बाद विष्टि सूर्योदय 05:52, सुर्यास्त 05:48, दिशा शूल- उत्तर दिशा में, ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 04:55 से 05:44 तक
चन्द्रमा वृषभ राशि पर संचार करेगा।
पितृ दोष क्या है और इसके उपाय
कुंडली में तीन ग्रहों की वजह से पितृ दोष बनता है. पितृ दोष वह कर्म होता है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक जाता है और वित्तीय, स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याएं पैदा करता है.पितृ दोष को एक श्राप की तरह माना जाता है. इससे जीवन कई समस्याओं से भर जाता है. कुंडली में कुछ ग्रहों की गलत स्थिति की वजह से पितृ दोष बनता है और इसकी वजह से एक के बाद एक समस्याएं आती रहती हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार पूर्वजों के किए पाप का फल उनके वंशजों को भी भोगना पड़ता है. यह वंशज की कुंडली में पितृ दोष के रूप में आता है. वहीं वंशज अगर पूर्वजों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करते हैं, उनका सही से श्राद्ध या तर्पण नहीं करते हैं तो इससे भी पितृ दोष होता है. ऐसे में पूर्वजों का विधी पर्ू्वक तर्पण करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
राहु भी बनाता है पितृ दोष
राहु एक छाया ग्रह है और जीवन में बाधाएं और चुनौतियां लेकर आता है. अगर कुंडली में राहु नौवें स्थान पर स्थित हो, तो यह पितृ दोष का संकेत देता है. इस स्थिति में आप जो भी नया काम शुरू करते हैं उसमें असफलता ही मिलती है. राहु की वजह से कोई भी काम पूरा करने में समस्या आती है. कई बार बने-बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं।
सूर्य-चंद्रमा की कमजोर स्थिति
सूर्य को पिता का ग्रह माना जाता है. कुंडली में सूर्य कमजोर या पीड़ित हो तो पितृ दोष के संकेत मिलते हैं. अगर सूर्य कमजोर है तो जीवन में मुश्किलें थमने का नाम नहीं लेती हैं. ऐसे में सूर्य को मजबूत करने के उपाय किए जाने चाहिए. वहीं कुंडली में चंद्रमा को मां का ग्रह माना जाता है. कुंडली में चंद्रमा के कमजोर होने से भी पितृ दोष लगता है।
चंद्रमा के कमजोर होने से
मातृ पक्ष में समस्याएं होने लगती हैं. कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो आपको सफेद चीजों का दान करना चाहिए और चंद्रमा को मजबूत बनाने के उपाय आजमाने चाहिए. सूर्य और चंद्रमा के मजबूत होन से पितृ दोष नहीं लगता है।
पितृ दोष दूर करने के लिए
अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर उसमें रोटी चूर लें तथा इसे कौओं के खाने के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से घर के पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर कुंडली में किसी प्रकार का पितृ दोष हो तो उसका अशुभ असर भी समाप्त हो जाता है। साथ ही रूके हुए काम बनने लगता है।
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
राशिफल 04 अक्टूबर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। तेज वाहनों के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको किसी डील को फाइनल करने का मौका मिले, तो बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपको अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा, जो परिवार के सदस्यों को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। यदि आप काम के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको कुछ पारिवारिक वाद-विवाद में दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुश होंगे। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करने के लिए अच्छा रहेगा। नवविवाहित जातक अपनी फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। साथी को कहीं बाहर डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपने किसी बड़े काम में निवेश किया, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको कोई नुकसान हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों में बचत की योजनाओं पर पूरी निगाह बना कर रखें।
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आप अपनी निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत रखें, तभी आप कुछ बड़े डिसीजन को ले पाएंगे। व्यवसाय में आपको कुछ कामों को करना होगा, तभी वह पूरे हो सकते हैं।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में कोई नुकसान लेकर आने वाला है। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को अपने कामों में सावधानी बरतनी होगी। आप यदि किसी वाहन की खरीदारी करना चाहते थे, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से संबंध स्थापित करने के लिए रहेगा। आपको मान सम्मान वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है। आप स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सोच विचार कर धन लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। यदि आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालेंगे, तो थोड़ी सावधानी बरतें। किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको आज किसी के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में ढील ना दें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई टेंशन लेकर आ सकता है।
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो उसे वह भी इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरूआत कुछ समय बाद ही करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। साझेदारी में किसी काम की शुरूआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको व्यापार में किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए कुछ उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिल सकती हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आज आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ रुकावटें आएंगी, तो आप उन्हे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमे चुप लगाएं, नहीं तो वह लंबा चल सकता है।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से काफी हद तक निजात दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी कानूनी मामले में विरोधी परास्त होंगे। समाज में आज आपका मान सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी में आपको पदोन्नति मिलने से आपका वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए। यदि कार्यक्षेत्र में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। आपको किसी विशेष अतिथि के आने से प्रसन्नता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई मान सम्मान मिलने से आप फूले नहीं समाएंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरूआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा हो सकता है।
यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…