
आज का राशिफल: राशिफल 03 सितंबर 2023 (Horoscope 03 September 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी आज का राशिफल (Horoscope) और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
आज का पंचांग 03 सितंबर 2023
- दिनांक- 03 सितम्बर 2023
- दिन- रविवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- भाद्रपद
- पक्ष- कृष्ण
- तिथि- चतुर्थी शाम 06:24 तक तत्पश्चात पंचमी
- नक्षत्र- रेवती सुबह 10:38 तक तत्पश्चात अश्विनी
- योग- गण्ड सुबह 06:01 तक तत्पश्चात वृद्धि
- राहु काल-शाम 05:21 से 06:056 तक
- सूर्योदय- 05:42
- सूर्यास्त- 06:19
- दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:51 से 05:37 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:16 से 01:02 तक
- व्रत पर्व विवरण- संकष्ट चतुर्थी
- विशेष- चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
- संकष्ट चतुर्थी – 03 सितम्बर 2023
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
शनि ग्रह- साढेसाती- महादशा क्या होती है
यदि आप मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन, लग्न या राशि के जातक है, और आपके ऊपर शनि की साढ़े साती या फिर शनि की महादशा चल रही है तो आपको शनि ग्रह के कुछ अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इस समय के दौरान आप कुछ सामान्य उपाय करके शनि ग्रह के दुष्प्रभाव को कुछ कम कर सकते हैं।शनि ग्रह के आपको अशुभ परिणाम ना मिले इसके लिए आपको कुछ चीजों से बचना चाहिए जैसे शनि ग्रह की साढेसाती व महादशा के दौरान आपको किसी भी तरह का लेदर अर्थात चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जैसे-: चमड़े के बेल्ट, जूते,बैग इत्यादि। किसी भी तरह के जानवर को परेशान नहीं करना चाहिए।
और मांसाहार तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।इस समय के दौरान भूल कर भी नमक, तेल, लोहा, ऊनी कपड़े, इत्यादि किसी से फ्री में या उपहार में नहीं लेना चाहिए। घर में किसी तरह का कबाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहिए। खराब मशीन, घड़ी, जंग लगा हुआ लोहा नहीं रखना चाहिए। घर में टूटा कांच या टूटा हुआ आईना भी नहीं रखना चाहिए और गलत दिशा अर्थात दक्षिण दिशा में आईना/ घड़ी इत्यादि ना लगाएं। कभी भी भूलकर रास्तो को खराब नहीं करना चाहिए। रस्ते में अर्थात जहां लोगों के पैर पड़े वहां पर थूकना नहीं चाहिए।
शनि की महादशा व साढेसाती के दौरान क्या-क्या करना चाहिए
श्री हनुमान जी की पूजा उपासना करनी चाहिए। हनुमान जी के सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए। प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड या फिर हनुमान चालीसा के पाठ करना चाहिए। पीपल वृक्ष लगाने चाहिए/ उनकी सेवा करनी चाहिए। शनिवार को पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जलाना चाहिए। पशु पक्षियों को दाना पानी इत्यादि देना चाहिए। सही समय मुहूर्त पर सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। आपके आसपास यदि किसी मंदिर में प्रसादी बने तो उसके लिए तेल दान देना चाहिए। आप किसी भंडारे में, वृद्धा आश्रम में या अनाथालय तेल के दान कर सकते हैं। इस तरह से कुछ सामान्य उपाय करके शनि की खराब दशा से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
राशिफल 03 सितंबर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको अपने से ज्यादा औरों के कामों की चिंता सताएगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपको कुछ सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखना होगा, तभी कार्यक्षेत्र में काम कम समय से पूरे हो सकेंगे और अधिकारियों से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े। यदि अपने ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए आज कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई नए बिजनेस की शुरूआत करने का सपना पूरा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के वेतन वृद्धि होने से अपने खर्चों में भी काफी हद तक वृद्धि कर सकते हैं, जिसे लेकर बाद में उन्हें समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से अपनी प्रशंसा सुनकर हैरान रहेंगे।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको कारोबार में खूब मेहनत करनी होगी और छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे, जिससे उनके मन में खुशी होगी और परिवार में कोई सदस्य आपसे अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर बातचीत कर सकता है।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा। आपको कामकाज की ओर से तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका काम करने में मन भी खूब लगेगा और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपने किसी मित्र किसी मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आप आज अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे, जिससे लोगों इसे आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी पर भी भरोसा बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो वह उनके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आप वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलकर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी बड़े निवेश को करने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा और परिवार के सदस्यों की मदद भी आपको भरपूर मात्रा में मिलेगी। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को अभी कुछ और परेशान होना होगा, उसके बाद भी कोई राहत मिलती दिख रही है। विद्यार्थी आज इधर-उधर के कामों के कारण अपनी पढ़ाई लिखाई से ध्यान हटा सकते हैं। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आप बहुत मेहनत व लगन से काम करें, तभी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आप बातचीत करके कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे और आपको अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटाना है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे किसी वस्तु के लिए फरमाइश करें, तो आप उसे पूरी अवश्य करेंगे। परिवार के लोगों के साथ आप कुछ समय उनके मन की इच्छाओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी, लेकिन कुछ शत्रु आपके काम में विखंडन डालने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता आपके हाथ लगती लगती रह जाएगी। पिताजी से आप किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान आप कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और वह अपने भविष्य के लिए भी महत्वपुर्ण चर्चा करने में कामयाब रहेंगे।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आपको कार्यक्षेत्र में काफी संघर्षों के बाद भी हार का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को लेकर कोई फैसला जल्दबाजी में लिया, तो वह उनके लिए समस्या बन सकता है। आपको माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए सुविचार कर सकते हैं और जीवनसाथी के साथ आप किसी बचत की योजना में निवेश करने को लेकर बातचीत करेंगे।
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरूआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। अभी आपका कुछ धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है और आप किसी नए काम की शुरूआत करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत अवश्य करें। बिजनेस में आपको पार्टनर बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो में आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपको अपने गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। घर परिवार में यदि किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और अपने रुपए पैसों से संबंधित कोई भी डील बहुत ही सावधानी से निपटाएं। आपके घर अच्छे से नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचे। आप कोई जरूरी जानकारी किसी अजनबी से शेयर ना करें।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचार कर निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपने जरूरी कामों को धैर्य रखकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस संबंधित यदि कोई डील लंबे समय लटकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है। आप कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने दिल व दिमाग दोनों की सुने, तभी आगे बढ़े। जीवनसाथी के साथ आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके रुके हुए काम पूरे हो सकेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान, प्लाट आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा और कार्यक्षेत्र में आपके मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कई स्रोतों से आय प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…