आज का राशिफल: राशिफल 01 सितंबर 2023 (Horoscope 01 September 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी आज का राशिफल और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
आज का पंचांग 01 सितंबर 2023
- दिनांक- 01 सितम्बर 2023
- दिन- शुक्रवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- भाद्रपद
- पक्ष- कृष्ण
- तिथि- द्वितीया रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात तृतीया
- नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद दोपहर 02:56 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
- योग- धृति दोपहर 01:10 तक तत्पश्चात शूल
- राहु काल- सुबह 11:05 से 12:40 तक
- सूर्योदय- 05:42
- सूर्यास्त- 06:22
- दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:51 से 05:36 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:17 से 01:03 तक
- विशेष- द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड 27.29-34/35)
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
सरल उपाय
शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अभिषेक करें। इस अभिषेक से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती है। ॐ श्रीं श्रीये नम: झ्र इस मंत्र का 108 बार यानि कि एक माला का जाप करें। शुक्रवार के दिन एक पीला कपड़ा लेकर उसमें पांच पीले रंग की कौड़ी, थोड़ा सा केसर तथा सिक्के डालें। इन सब को बांधकर उन्हें उन्हें अपनी तिजोरी में या गल्ले में रख दें।
इन पुण्यदायी तिथियों व योगों का उठायें लाभ
- 4 सितम्बर- संकष्ट चतुर्थी
- 5 सितम्बर- शिक्षक दिवस
- 6 सितम्बर- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (स्मार्त)बुधवारी अष्टमी (दोपहर 3-37 से 7 सितम्बर सूर्योदय तक)
- 7 सितम्बर- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (भागवत) (“जो जन्माष्टमी का व्रत रखता है उसे करोड़ों एकादशी व्रत करने का पुण्य प्राप्त होता है और उसके रोग, शोक दूर हो जाते हैं। (जन्माष्टमी को रात्रि-जागरण करके ध्यान, जप आदि करने का विशेष महत्त्व है।
- 8 सितम्बर- नंद महोत्सव, गोगा नवमी
- 10 सितम्बर- अजा एकादशी (इसका व्रत सब पापों का नाश करनेवाला इसका माहात्म्य पढ़ने और सुनने से अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है।), रविपुष्यामृत योग (शाम 5-06 से 11 सितम्बर सूर्योदय तक)
- 12 सितम्बर- भौमप्रदोष व्रत
- 13 सितम्बर- मसिक शिवरात्रि, अघोरा चतुर्दशी
- 14 सितम्बर- दर्श अमावस्या, राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस
- 15 सितम्बर- अमावस्या
- 17 सितम्बर- श्री वराह जयंती, षडशीति-कन्या संक्रांति (पुण्यकाल : दोपहर 1-43 से सूर्यास्त तक) (इसमें किये गये ध्यान, जप व पुण्यकर्म का फल 86 हजार गुना होता है। – पद्म पुराण)
- 19 सितम्बर- श्री विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी (चन्द्र दर्शन निषिद्ध, चन्द्रास्त : रात्रि 9-18), मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से दोपहर 1-43 तक)
- 20 सितम्बर- ऋषि पंचमी
- 21 सितम्बर- सूर्य षष्ठी
- 23 सितम्बर- राधाष्टमी, दधीचि ऋषि जयंती
- 25 सितम्बर- पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी
- 26 सितम्बर- पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी (भागवत), वामन जयंती
- 27 सितम्बर- प्रदोष व्रत
- 28 सितम्बर- अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पूर्णिमा
- 29 सितम्बर- भाद्रपद पूर्णिमा, महालय श्राद्ध प्रारम्भ, (पूर्णिमा+प्रतिपदा का श्राद्ध)
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
राशिफल 01 सितंबर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप बिजनेस में यदि किसी को साझेदारी बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अच्छा पार्टनर मिल सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप संतान के मन में चल रही बातों को जानने की कोशिश करें, नहीं तो वह अकेले ही सोच सोचकर परेशान होते रहेंगे। आपको भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक नई खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको किसी संपत्ति को खरीदना अच्छा रहेगा, लेकिन आप विरोधियों से सावधानी बरतें, नहीं तो विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और यदि आपने अपने जरूरी कामों को कल पर टाला, तो वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए खुशियों के नए-नए रास्ते खोलेगा, क्योंकि संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे और वह उन्हें लॉंग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में किसी से अपने मन की बात शेयर ना करें, नहीं तो वह बाद में उसका फायदा उठा सकते हैं।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका यदि कोई काम लंबे समय से अटक रहा था, तो उसके पूरा होने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। आपको किसी नई योजना की सूचना मिल सकती है, जिसमें आप दिल खोलकर निवेश करेंगे। आपको अपनी किसी गलती को लेकर पछतावा होगा, लेकिन विधार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। लोग आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे।
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। दिन का काफी समय आप कार्यक्षेत्र में कुछ कर दिखाने में लगाएंगे, लेकिन आपको भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। यदि आपका कोई काम लटक रहा है, तो उसे समय रहते पूरा करें। आपके घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों में खुशियां बनी रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरूआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन अच्छा रहेगा।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें अपने कामों पर पूरा फोकस करना होगा, नहीं तो विरोधी उनके काम से ध्यान हटा सकते हैं और जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। परिवार में लोगों को आपका कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए बहुत ही तोल मोल कर बोले। आप यदि किसी से कोई धन संबंधित मदद मांगने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भर रहेगा। आपको मेहनत के अनुसार फल मिलेगा, लेकिन परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और माता जी से किसी किये हुए वादे को आपको पूरा करना होगा। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन आपकी आज धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढी देख परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश न करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। अविवाहित जातकों के लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में चुप रहना बेहतर रहेगा और वरिष्ठ सदस्यों से आप परिवार में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके व्यवसाय में यदि कोई डील फाइनल होने वाली थी, तो वह होते-होते रुक सकती है, जिससे आपको समस्या होगी और प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात को लेकर बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने माता-पिता से अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है और यदि आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने दैनिक खर्चों में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लेनदेन से संबंधित किसी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और किसी अजनबी की बातों में ना आए।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटकने के कारण वह परेशान रहेंगे। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपको कोई डिसीजन समय पर न लेने के कारण आपको पछतावा होगा, लेकिन किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप यदि सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत है, तो वहां बहुत ही सावधानी से कार्य करें, नहीं तो आपके विरोधी आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हे प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उनके मान सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने व्यापार में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई समस्या थी, तो आपकी वह चिंता दूर होगी, लेकिन आप किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचें और आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन आप अपने विरोधियों से सावधान रहे।
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…