धर्म

राशिफल 01 नवम्बर 2023 और पंचांग/ करवा चौथ विशेष

आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है

आज का राशिफल: राशिफल 01 नवम्बर 2023 और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 01 नवम्बर 2023 (Horoscope 01 November 2023) और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।

यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां

पंचांग 01 नवम्बर 2023

  • दिनांक- 01 नवम्बर 2023
  • दिन- बुधवार
  • विक्रम संवत- 2080
  • शक संवत- 1945
  • अयन- दक्षिणायन
  • ऋतु- हेमंत ऋतु
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- कृष्ण
  • तिथि- चतुर्थी रात्रि 10:53 तक तत्पश्चात पंचमी
  • नक्षत्र- मृगशिरा 02 नवम्बर प्रात: 04:36 तक तत्पश्चात आर्द्रा
  • योग- परिघ दोपहर 02:07 तक तत्पश्चात शिव
  • राहुकाल- दोपहर 12:22 से शाम 01:47 तक
  • सूर्योदय- 06:08
  • सूर्यास्त- 05:45
  • दिशाशूल- उत्तर दिशा में
  • व्रत पर्व विवरण- संकष्ट चतुर्थी , करवा चौथ, करक चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी
  • विशेष- चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)

यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक

करवा चौथ विशेष

करवा चौथ को करक चतुर्थी भी कहा जाता है, करवा या करक मिट्टी का वह पात्र होता है जिससे चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। पूजन में करवा बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस व्रत के प्रभाव से पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। इस लिए इस व्रत को सुहागिन पूरी विधि विधान से करती है इसमें सुबह सूर्य उदय से पहले स्नान करें, इसके बाद घर मैं मंदिर की साफ- सफाई कर दीपक जलाएं, इसके साथ ही देवी- देवताओं की पूजा-अर्चना करें।

फिर निर्जला व्रत का आप संकल्प लें. इस पावन दिन शिव परिवार की पूजा- अर्चना की जाती है. आप सबसे पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करें. किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. माता पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा करें। करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है. चंद्र दर्शन के बाद पति को छलनी से देखें. इसके बाद पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पूर्ण होता है।

करवा चौथ पूजा सामग्री- करवा, पूजा की थाली, छलनी, करवा माता का फोटो, जल, मिठाई, सुहाग की सभी चीजें, फूल- माला, दीपक, रोली, सिंदूर, मेहंदी, कलावा, चंदन, हल्दी, अगरबत्ती, नारियल, अक्षत, घी।

  • इस मंत्र का करें जाप- चंद्रमा का पूजन मंत्र – ॐ सोमाय नम:
  • ‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’
  • ‘नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।’

करवा चौथ शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर को रात 09:30 पर प्रारंभ होगी और 01 नवंबर को रात 10:53 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि मान्य अनुसार करवा चौथ व्रत 01 नवंबर को रखा जाएगा। करवा चौथ पूजा मुहूर्त 01 नवंबर को शाम को सूरज ढलने के बाद से प्रारंभ होगा जो कि 8:00 तक रहेगा। पूजा करने का सबसे उचित समय संध्या कासमय होता है जो की सूर्यास्त के बाद शुरू होता है। करवा चौथ व्रत का समय सुबह 06:30 से शाम 08:10 तक है। करवा चौथ के दिन उज्जैन में चंद्रोदय रात 08:36 पर होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन और रात।

  • (नोट- चंद्र उदय से जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज छोड़ दीजिएगा, आपके शहर में राज्य के लिए)

यह भी पढिये- श्रापित दोष परिणाम

राशिफल 01 नवम्बर 2023

मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, जिससे आपको खुशी होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर असहजता बनी रहेगी। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपका धन खर्च होगा।

वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप मन में संवेदनशीलता बनी रहेगी। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से संबंधों में अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को किसी बात को लेकर समस्या हो सकती है, लेकिन आप अपने विरोधियों से सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपका कोई बनता हुआ काम बिगाड़ सकते हैं।

मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए सावधान रहकर काम करने के लिए रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य गति पकड़ सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने समय का सदुपयोग करेंगे। इधर-उधर बैठकर खाली समय को व्यर्थ ना करें। त्याग और सहयोग की भावना आपके मन में बनेगी और सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। किसी बात को लेकर आपका कोई नुकसान हो सकता है।

कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कार्यक्षेत्र के कामों में ढील देने से बचना होगा और आप अपने व्यवसाय में कुछ उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने में समस्या होगी। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी।

यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति

सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। व्यापार में आपको सफलता मिलेगी। आपकी साख सम्मान में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। शासन- प्रशासन के मामले में आपको तेजी बनाए रखनी होगी। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने किसी काम में अपने भाइयों से सहयोग लेना पड़ सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा।

कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी साख और संबंध में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दीर्घकालीन योजना बेहतर बनी रहेंगी। आप अपने किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति आस्था बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे।

तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको अपने करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आप जीवन शैली को सामान्य बनाने के लिए आप काफी प्रयास करेंगे। आपके कुछ विरोधी आपकी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे आज कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आपको अपने परिजनों का साथ भरपूर मात्रा में मिलेगा।

वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है। स्थायित्व को बल मिलेगा। महत्वपूर्ण कार्य में आप तीव्रता दिखाएंगे। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप व्यवसाय में किसी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह उस भरोसे को तोड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर किसी सदस्य को नौकरी मिलने के कारण आप जा सकते हैं।

यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत

धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको माता-पिता से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा और आप अपने शारीरिक कष्टों को नजरअंदाज ना करें। आपने यदि किसी संपत्ति को खरीदने का मन बनाया है, तो उसमें आप उसके कागजों की पूरी जांच पड़ताल करें, नहीं तो आप किसी गलत जगह फंस सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।

मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपके बौद्धिक प्रयासों में तेजी आएगी। किसी नीति -नियमों का पालन करेंगे। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोग भी हैरान रहेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा होगा। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है और घर परिवार में रिश्तों में सहजता रहेगी। आपका किसी विशेष व्यक्ति के प्रति झुकाव रहेगा, जिससे आपके परिवार के सदस्यों को आपकी बात अच्छी नहीं लगेगी। कार्यक्षेत्र में आप आंख बंद करके कोई काम ना करें, नहीं तो आपसे कोई भारी गलती हो सकती है, जिसके लिए आपको अधिकारियों से डांट भी खानी पड़ सकती है।

मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार में आप लोगों के सामने अपनी बात आसानी से रख पाएंगे। सामाजिक गतिविधियों से आप अच्छा नाम कमाएंगे और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। अपने महत्वपूर्ण कामों में तेजी बनाए रखें, नहीं तो समस्या आ सकती है और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय

जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।

प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित

ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद

श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker