अपना उज्जैन

निगम ठेकेदारों ने सांसद को दिया ज्ञापन

निगम से भुगतान नही होने से विकास कार्यों पर पड़ रहा असर

उज्जैन। नगर निगम ठेकेदारों ने सांसद अनिल फिरोजिया (MP) से मुलाकात कर उन्हें बताया कि नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने से ठेकेदारों के भुगतान लंबे समय से बाकी चल रहे है, जिसके कारण शहर का विकास कार्य बाधित हो रहा है, सांसद ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन (Corporation contractors) के नेतृत्व में नगर निगम ठेकेदारों ने सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताइए, जिसमें उन्होंने कहां कि उज्जैन शहर को विकास की राह पर अग्रसर करने के लिए दिन रात ठेकेदार है, लेकिन भुगतान नही होने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। नगर निगम में फंड नही होने से बकाया भुगतान नही हो रहा है, जिससे अब ठेकेदारों द्वारा नया कार्य या प्रचलित कार्य करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कच्चा मटेरियल नही मिल रहा

ठेकेदारों ने कहां कि कोविड़ के कारण पहले ही आर्थिक परेशानी चल रही है, लेकिन उसके ऊपर से पिछले दो वर्षों से भुगतान की स्थिति गंभीर है, ऐसे में अब तक दुकानदारों द्वारा ठेकेदारों को कच्चा मटेरिलय जैसे सीमेंट, रेती, गिट्टी, सरिया नही दिया जा रहा है। वहीं जिनसे उधार मटेरियल लिया था, वह भी अब ठेकेदारों पर दबाव बना रहे है।

मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से करी चर्चा

बिल्डर्स एसोसिएशन के माध्यम से सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन देकर ठेकेदारों ने भुगतान शीघ्र करवाने का अग्रह किया है। इस पर सांसद फिरोजिया ने सभी को आश्वासन दिया है कि नगर निगम आयुक्त (Municipal Corporation Commissioner) लगातार भुगतान करने के प्रयास कर रहे है, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने और फंड की परेशानी के कारण भुगतान अटक रहा है, इस संबंध में मैंने स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से भी चर्चा हुई है उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द निगम को भुगतान कर दिया जायेंगा।

और भी है खबरे…

टीकाकरण के लिए दिखा लोगों में उत्साह
पुलिस की बड़ी कार्रवाई-2 हजार 800 लीटर एसिड जब्त
विहिप और बजरंगदल का हल्ला बोल- Attack of VHP and Bajrang Dal
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज-lathi charge on congressmen
रक्षाबंधन पर मेघा बनी अनाथों की बहन- Megha becomes orphan’s sister on Rakshabandhan
अपर आयुक्त को लापरवाही पड़ी भारी
संभागायुक्त ने लिखा पत्र, फिर भी नही की जांच
खुरातियों पर हो सख्त कार्यवाही- सांसद
जेल से भागा दुष्कर्म का आरोपी-Rape accused escaped from jail
देशविरोधी ताकतों का गढ़ रहा है उज्जैन-Ujjain has been a stronghold of anti-national forces
अखाड़ा परिषद भूमि विवाद
कांग्रेस नेता बोस ने नही भरे 30 करोड़
बरसते पानी में भी आयुक्त किया निरीक्षण
पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका-easy way to get passport

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button
मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी Border Security Force (BSF) में 90 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करे आवेदन National Law Institute University मे 11 पदों के लिए भर्ती IPL 2022: रविंद्र जडेजा के 1 रन की कीमत 13 लाख 79 हजार से अधिक LIC Saral Pension Scheme में पाएं 12,000 रुपए की पेंशन

Adblock Detected

Please turn off adblocker