सीएम डॉ. मोहन यादव देंगे 658 करोड़ की सौगात
सीएम कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सड़क-ब्रिज व हेलीपैड के लिए करेंगे भूमिपूजन
उज्जैन। शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) रविवार सुबह 10 से रात 8 बजे तक शामिल होंगे। इस दौरान वे 658 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले सड़क-ब्रिज व हेलीपैड के लिए भूमि पूजन करेंगे।
यह भी पढ़े- कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार -मुख्यमंत्री डॉ. यादव
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे निनोरा के हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सुबह 11.20 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां दशहरा मिलन उत्सव एवं 658 करोड़ की लागत के विकास कार्यों के भूमि पूजन में शामिल होंगे। दोपहर 12.35 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव मुंगी तिराहा पहुंच स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8 बजे श्री क्षेत्र वाल्मीकिधाम तिलकेश्वर मार्ग शिप्रा तट पर आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।
यह भी पढ़े- विजयादशमी पर निकली महाकाल की सवारी
इन विकास कार्यों का होगा भूमि पूजन
- 225.96 करोड़ की लागत से हरिफाटक, लालपुल, मुल्लापुरा, फोरलेन मार्ग शंकराचार्य चौराहा से चंदूखेड़ी, 2 नग 2 लेन आरओबी और शिप्रा पर 2 लेन ब्रिज सहित फोरलेन मार्ग।
- 67.69 करोड़ की लागत से उज्जैन-बड़नगर बायपास टू-लेन मार्ग निर्माण कार्य (एनएच 148 का छूटा हुआ भाग)।
- 22.61 करोड़ की लागत से बड़ावदा, कलसी, नागदा से दोत्रू मार्ग का निर्माण।
- 31.88 करोड़ की लागत से नागदा गिदगड़ विद खेड़ा मोकड़ी मार्ग।
- 35.65 करोड़ की लागत से तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग और 32.6 करोड़ की लागत से राला मंडल, कांकरिया चिराखान, लेकोड़ा, झिरोलिया, बारोदा, हमीरखेड़ी, उमरिया मार्ग का भूमि पूजन।
- 30.45 करोड़ की लागत से लालपुल से चिंतामन गणेश मंदिर व 38.57 करोड़ की लागत से बड़ा पुल रणजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग तथा 64.99 करोड़ की लागत से वाकणकर पुल से दाऊदखेड़ी मार्ग।
- 78.36 करोड़ की लागत से करोहन, नईखेड़ी पंचक्रोशी मार्ग और 2.55 करोड़ की लागत से खाचरौद, बड़नगर बायपास, सेदरी से बड़ावदा, बुरानाबाद से बेड़ावन्या, रतलाम खाचरौद का शेष भाग का मजबूतीकरण व 13.46 करोड़ की लागत से सदावल हेलीपैड निर्माण का भूमि पूजन।
- 2.66 करोड़ रुपए की लागत से जहांगीरपुर से चामुंडा माता मार्ग आदि कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
यह भी पढ़े- दशहरा मैदान और कार्तिक मेला ग्राउंड पर हुआ रावण दहन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…