अपना उज्जैन

75 वाॅ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मना

जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

उज्जैन। देश का 75 वाॅ स्वतंत्रता दिवस रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने दशहरा मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण के उपरान्त परेड का निरीक्षण किया एवं इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के सन्देश का वाचन किया।

सन्देश वाचन के बाद हर्ष फायर किये गये तथा आकर्षक मार्चपास्ट निकाला गया। प्रभारी मंत्री ने मार्चपास्ट के बाद परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। परेड निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ खुली जीप में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभा संगीत कला अकादमी की बालिकाओं द्वारा वन्दे मातरम एवं केसरिया बालम गीत पर आकर्षक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी तरह दिव्यशक्ति शस्र्ह कला केन्द्र एवं अवन्तिका सामाजिक कल्याण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं द्वारा शस्र्स कला का प्रदर्शन किया गया।

15 agast

पारितोषिक वितरण

प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभा संगीत कला अकादमी व दिव्य शक्ति शस्त्र कला केन्द्र की बालिकाओं को शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसी तरह उन्होंने वर्ष में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने अपनी ओर से सभी चार परेड कमांडर्स एवं सांस्कृतिक दलों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेज के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र गुर्जर बढ़िया को प्रभारी मंत्री जगदीश चंद्र देवड़ा, कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े – Viral Video: रोज एक हजार की भीख मांग लेता है भिखारी, जानिए कैसे देता है आपको धोखा

परेड में 32वी वाहिनी प्रथम

स्वतंत्रता दिवस पर जिला पुलिस विशेष सशस्त्र बल एवं होमगार्ड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं परेड का आयोजन किया गया। परेड में विशेष सशस्र्व पुलिस बल 32वी वाहिनी प्रथम स्थान पर, जिला महिला पुलिस बल की प्लाटून द्वितीय स्थान पर, जिला पुलिस बल पुरूष की प्लाटून तृतीय स्थान पर एवं जिला होमगार्ड की प्लाटून को सान्व्रना पुरस्कार एवं शिल्ड प्रदान की गई।

यह भी पढ़े – आलिया भट्ट को पसंद आई फिल्म ‘शेरशाह’, सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते हुए लिखा- तुम बहुत खास…

यह थे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक पारस जैन, संभागायुक्त संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, जगदीश अग्रवाल, अशोक प्रजापति एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप नाडकर्णी एवं श्रीमती ज्योति जैन द्वारा किया गया।

और भी है खबरे…
मियावाकी पद्धति लगाये पौधे, मिलेंगी ज्यादा आक्सीजन
स्मार्ट सिटी सीईओ को हटाया
अमृत मिशन योजना मे गोलमाल..!
महाकाल मंदिर व्यवस्था पर कैलाश विजयर्गीय भारी
बिल्डर ने बनाई फर्जी भवन अनुज्ञा
शराब की दुकानों से चुराते थे वाहन
प्लाटर ऑफ़ पेरिस की मुर्तियों पर प्रतिबंध
रात 12 बजे से खुलेगें श्री नागचन्द्रेश्वर के पट
उज्जैन की माधवी बनी सेलेब्रिटी
तीन दर्जन से अधिक स्कूल की मान्यता पर सवाल
खुले में कचरा फेंका तो अब बनेंगा चालान
अब मवेशी व्यापारियों को जागी उम्मीद
मंगेतर को भेजा वीडियों हुआ वायरल
बैंक शाखा प्रबंधक ने लगाई फांसी
ठाटबांट से निकली श्री महाकालेश्वर की तीसरी सवारी
मंडी निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker