भारत

सिंहस्थ 2028 के लिए 5882.14 करोड़ विकास कार्यों की मिली स्वीकृति

- स्वीकृत कार्यों को मौके पर शीघ्र प्रारंभ करने के उज्जैन कलेक्टर सिंह ने दिए निर्देश

उज्जैनसिंहस्थ 2028 के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल समिति की प्रथम बैठक में सिंहस्थ 2028 मद और विभागीय मद से विभिन्न विभागों के 5882.14 करोड़ लागत के अधोंसंरचना कार्यों को स्वीकृति दी गई हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग अंतर्गत 29.21 कि मी घाट निर्माण के लिए 778.91 करोड़, 30.15 किलोमीटर कान्ह नदी डायवर्सन के लिए 1024.95 करोड़, शिप्रा नदी में जल निरंतर प्रवाह योजना ( सिलारखेड़ी सेवरखेड़ी बांध) के लिए 614.53 करोड़, कान्ह नदी पर प्रस्तावित 11 बैराजों के निर्माण के लिए 43.51 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली हैं।

यह भी पढ़े- सिंहस्थ के माध्यम से भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

इसी प्रकार नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग अंतर्गत 198 करोड़ की लागत से उज्जैन शहर की सिवरेज परियोजना, ऊर्जा विभाग अंतर्गत 250 करोड़ की लागत से अति उच्चदाब नवीन ईएचवी उपकेंद्र, 16.8 करोड़ की लागत से अति उच्चदाब केंद्र क्षमता वृद्धि, 29.83 करोड़ की लागत से नवीन 33/11 के व्ही उपकेंद्र, 4.5 करोड़ की लागत से 33 के व्ही लाइन एवं इंटर कनेक्शन एवं नवीन उपकेंद्र से संबंधित कार्य, 18.36 करोड़ की लागत से 11 केव्ही लाइन एवं इंटर कनेक्शन एवं नवीन उपकेंद्र से संबंधित कार्य, 10.8 करोड़ की लागत से भूमिगत केबल कार्य की स्वीकृति मिली हैं।

यह भी पढ़े- भोपाल के बाद अब मेघनगर से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त

लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 18 करोड़ की लागत से शंकराचार्य चौराहा से दत्त अखाड़ा, भूखीमाता, उजड़खेड़ा हनुमान से उज्जैन बड़नगर मार्ग, 18 करोड़ की लागत से खाकचौक वीर सावरकर चौराहा, गढ़ कालिका, भृहतरी गुफा से रणजीत हनुमान तक मार्ग निर्माण शिप्रा नदी पर पुल सहित, 40 करोड़ की लागत से सिद्धवरकूट से कैलाश खो तक सस्पेंशन ब्रिज पहुंच मार्ग प्रोटेक्शन कार्य सहित( ओंकारेश्वर में कावेरी नदी पर पैदल पुल सहित ओंकार घाट से सिद्धवरकुट तक पहुंच मार्ग का निर्माण नवीन मार्ग)

यह भी पढ़े- इंदौर निगम में 150 करोड़ का ड्रेनेज घोटाला

1692 करोड़ की लागत से इंदौर उज्जैन विद्यमान चार लेन मार्ग का 6 लेन मय पेव्हड शोल्डर में हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल अंतर्गत उन्नयन एवं निर्माण और 950 करोड़ की लागत से इंदौर उज्जैन ग्रीन फील्ड चार लाइन परियोजना का हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर निर्माण, संस्कृति विभाग अंतर्गत 75 करोड़ की लागत से महाकाल लोक कॉरिडोर में स्थित फाइबर की प्रतिमाओं के स्थान पर पाषाण प्रतिमाओं का निर्माण स्थापना एवं आवश्यक विकास कार्य तथा 25 करोड़ की लागत से कुंभ संग्रहालय कालगणना शोध केंद्र उज्जैन का अनुरक्षण एवं विकास कार्य की स्वीकृति दी गई हैं। उक्त विभागों के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की कलेक्टरश्री सिंह द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जारी हैं। स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए ताकि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण हो सके।

यह भी पढ़े- पूर्व पार्षद की हत्या का खुलासा: पत्नी और बेटे बन गए खून के प्यासे

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker