बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
– बाबा महाकाल और बड़े गणेश को भी बांधी राखी
– 22 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया
उज्जैन। रक्षा बंधन पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन भी लिया। रक्षा बंधन पर्व पर सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी गई थी।
22 अगस्त 2021 रविवार को रक्षाबंधन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और अपनी रक्षा का वचन लिया। इस दौरान भाईयों ने अपनी बहनों को ना सिर्फ रक्षा का वचन दिया, बल्कि राखी के इस पर्व पर बहनों को उपहार भी दिये।
महाकाल बाबा को बांधी राखी
वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार किसी भी बड़े त्यौहार की शुरूआत बाबा महाकाल के आर्शीवाद से ही की जाती है, उसी क्रम में रविवार को रक्षा बंधन की शुरूआत भी बाबा महाकाल मंदिर से ही हुई। इस दौरान महाकाल मंदिर में भस्माअरती के बाद बाबा महाकाल को पुजारियों द्वारा राखी बांधी गई और इसके बाद लड्डूओं का भोग लगाया गया। इसी प्रकार बड़ा गणेश मंदिर पर भी भगवान श्रीगणेश को राखी बांधी गई।
शिप्रा तट पर हुआ श्रावणी उपाकर्म
परम्परा अनुसार सावन माह की पूर्णिमा पर श्रावणी उपाकर्म किया जाता है, जिसके चलते उज्जैन के रामघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां शिप्रा के जल से स्नान कर श्रावणी उपाकर्म को विधि विधान के साथ पूर्ण किया। इस दौरान रामघाट पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। रक्षा बंधन के चलते बाजारों में काफी चहल पहल दिखाई दी।