रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW की Raid
आय से अधिक 7 की संपत्ति मिली, लाखों रुपए नगदी और आभूषण जब्त
उज्जैन। रिटायर्ड बैंक अफसर के यहां आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा (Raid) मारा। टीम को करीब 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है। रिटायर्ड अफसर के यहां 9 लाख कैश और अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। केंद्रीय बैंक में सहायक प्रबंधक रहे अनिल सुहाने के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिली थी।
यह भी पढ़े- भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला
जिसके बाद शनिवार करीब 12 बजे ईओडब्ल्यू (EOW) और पुलिस की 30 सदस्यों की टीम कार्रवाई करने बंसत विहार स्थित घर पहुंची। ईओडब्ल्यू (EOW) एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि करीब तीन घंटे से ज्यादा समय से सर्चिंग चली। सुहाने के पास 1500 स्क्वायर फीट के एक मकान के साथ 2500 स्क्वायर फीट में बना चार मंजिला मकान भी है। उज्जैन के दवा बाजार में दो दुकानें, दो प्लॉट, तीन गाड़ी भी मिली हैं। टीम को उज्जैन में कुछ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। जिसका आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- भाजपा नेत्री के साथ दुष्कर्म, सरपंच पति का आया नाम
यह भी पढ़े- शादी से 4 दिन पहले बेटी की गोली मारकर हत्या
3000 रुपए सैलरी से की थी शुरूआत
अनिल सुहाने मूल रूप से जिला पन्ना के रहने वाले हैं। 1991 में जिला सहकारी बैंक नई सड़क उज्जैन में सब इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली थी। शुरूआत 3000 रुपए प्रतिमाह के वेतन से हुई थी। 31 दिसंबर 2024 को सहायक प्रबंधक जिला सहकारी बैंक उज्जैन के पद से सेवानिवृत्त हुए। नौकरी के दौरान उन्हें कुल 70 लाख रुपए का वेतन प्राप्त हुआ है। जबकि उनके पास अब तक जो संपत्ति पाई गई है उसकी कीमत 7 करोड़ से भी अधिक है। यह संपत्ति शासन की विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं में आने वाली राशि वितरण में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार करके अर्जित किया जाना ज्ञात हुआ है।
यह भी पढ़े- एमआईसी मेंबर को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…