प्रदेश

युवा कांग्रेस अध्यक्ष के सामने भिड़े कांग्रेसी

- कार में बैठाने की मची होड़, धक्का-मुक्की, पुलिस ने खदेड़ा

इंदौर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब मंगलवार को इंदौर पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं ने उनके स्वागत में नियम तोड़ते हुए एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें बाहर खदेड़ दिया। उदय भानू के स्वागत में भी कांग्रेसियों के बीच कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब को कार में बैठाने को लेकर पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह भी आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही बहस शुरू हो गई।

यह भी पढ़े- क्रिकेटर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने किए बाबा महाकाल दर्शन

पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े दिल्ली से उदय भानू चिब के साथ इंदौर आए थे। वह इंदौर से शाजापुर जा रहे चिब को अपनी कार से ले जाना चाहते थे। लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह की कार में जाना था। बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चिब आखिर में किसी अन्य कार में बैठकर शाजापुर गए। हालांकि जिस कार में चिब गए उसे विपिन वानखेड़े चला रहे थे। इंदौर युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के स्वागत के लिए तीन मंच बनाए गए थे। इस दौरान मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लगाए संविधान मंच और इंदौर युवा कांग्रेस के मंच पर कार्यकतार्ओं से मिलने के बाद इंदौर से शाजापुर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े- कैलाश मकवाना बने एमपी के नए DGP

शाजापुर में मशाल यात्रा में हुए शामिल

शाजापुर में मंगलवार रात 9 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब पहुंचे। दोनों नेता यहां मशाल यात्रा में शामिल हुए। किसानों को बिजली एवं खाद उपलब्ध कराने, युवाओं को रोजगार देने व महिलाओं की सुरक्षा सहित कई मुद्दों को लेकर ये यात्रा निकाली गई।

कौन है उदय भानु चिब

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने श्रीनिवास बीवी की जगह उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि उदय भानु चिब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी गई थी। कहा जा रहा है कि वह जम्मू नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वह सीट कांग्रेस ने अपने सहयोगी गठबंधन के साथी नेशनल कॉन्फ्रेंस को दे दी। इससे चिब भी नाराज थे। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़े- विवाह समारोह में दुल्हन और प्रेमिका के बीच मारपीट/ वीडियों वायरल

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल

प्रेमिका के घर जाकर आरक्षक ने खाया जहर

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker