– कैलाश मकवाना प्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे। दिसंबर 2025 में होंगे रिटायर
भोपाल। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) की जिम्मेदारी अब 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना संभालेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा पर जाने के बाद शनिवार देर रात गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किये। कैलाश मकवाना वर्तमान में मप्र पुलिस हाउसिंग कापोर्रेशन के चेयरमैन हैं। अब वे एमपी के 32वें डीजीपी होंगे।
यह भी पढ़े- विवाह समारोह में दुल्हन और प्रेमिका के बीच मारपीट/ वीडियों वायरल
गृह विभाग के आदेश के मुताबिक आईपीएस कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के नए पुलिस मुखिया (पुलिस महानिदेशक) के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। वे वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे। मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं। सुधीर सक्सेना को 4 मार्च 2020 को डीजीपी नियुक्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। संभावना जताई जा रही है कि सीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही कैलाश मकवाना विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल
तेज तर्रार अफसरों में होती है कैलाश मकवाना की गिनती
आईपीएस कैलाश मकवाना इस समय मप्र पुलिस हाउसिंग कॉपोर्रेशन के चेयरमैन है। शिवराज सरकार के कार्यकाल में मकवाना लोकायुक्त के डीजी थे। हालांकि वे छह महीने ही इस पद पर रहे। दरअसल मकवाना ने लोकायुक्त में डीजी बनते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी ला दी थी। उन्होंने ठंडे बस्ते में पड़ीं कई लंबित जांचों की फाइल खोली और जांच शुरू की थी। बताया जाता है कि कैलाश मकवाना की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। कैलाश मकवाना का साढ़े तीन साल के अंदर सात बार तबादला हुआ था। कमलनाथ सरकार के दौरान ही वे तीन बार इधर से उधर किए गए थे।
यह भी पढ़े- फर्जी जमीन मालिक बनकर लगाया लाखों रुपए का चूना
3 नामों का पैनल हुआ था फाइनल
प्रदेश सरकार की ओर से डीजीपी के लिए 9 नाम भेजे गए थे। दिल्ली में बीते गुरुवार को हुई बैठक में 3 नामों का पैनल तैयार किया गया था। इनमें 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना का नाम पहले नंबर पर था। इसके बाद 1988 बैच के आईपीएस और डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार और 1989 बैच के आईपीएस और डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा के नाम शामिल थे।
यह भी पढ़े- प्रेमिका के घर जाकर आरक्षक ने खाया जहर
समूह गायन में मिला था फर्स्ट प्राइज
बीते 18 नवंबर को आईपीएस कैलाश मकवाना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था ‘मिल गया असली खजाना… एमएसीटी/मैनिट कॉलेज भोपाल एमपी, प्रथम पुरस्कार…15 अगस्त 1983’ दरअसल मकवाना जब भोपाल के एमएसीटी (मैनिट) के स्टूडेंट हुआ करते थे उन दिनों उन्हें समूह गायन में प्रथम पुरस्कार मिला था।
यह भी पढ़े- फेसबुक पर हुई पहचान, होटल में किया दुष्कर्म
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
दो महीने बाद कांग्रेस विधायक पुत्र की हुई गिरफ्तारी
सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट