भारत

बंटी-बबली ने लगाया लाखों का चूना

- डेली कलेक्शन कर लोगों से जमा करवाए रुपए

उज्जैनफिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर कई लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने थाने में दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि दंपत्ति ने सहकारी संस्था खोलकर दुकानदारों से डेली कलेक्शन के नाम पर रुपए एकत्रित किए और बाद में संस्था बंद कर दी। व्यापारियों ने रुपए वापस मांगे तो चेक थमा दिए लेकिन वह भी बाउंस हो गए। पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

जीएसटी कार्यालय में रिश्वतखोर: 2 महिला कर्मचारी गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कविन्द्र पिता सुंदरलाल बर्मन 37 वर्ष निवासी अर्पिता कालोनी थाना नानाखेड़ा ने बताया कि वह मक्सीरोड़ सब्जी मंडी में किराने की दुकान चलाते हैं। वर्ष 2022 में उनसे शैलेन्द्र मालवीय ने स्वयं को श्रीकृष्ण साख सहकारी संस्था मर्यादित मेट्रो टॉकीज की गली का कलेक्शन आफिसर बताया। शैलेन्द्र ने कविन्द और उनके पड़ोसी बीज भंडार संचालक विकास कुशवाह को डेली कलेक्शन कर रुपए जमा करने, जमा रुपए पर अच्छा ब्याज देने व मैच्योरिटी पूर्ण होने पर ब्याज सहित रुपए लौटाने की स्कीम बताई।

यह भी पढ़े- हरिसिद्धी माता मंदिर के सामने से हटाया अतिक्रमण

दोनों व्यापारियों ने शैलेन्द्र मालवीय को डेली रुपए देना शुरू कर दिया। मैच्योरिटी पूर्ण होने पर उन्होंने शैलेन्द्र से रुपए मांगे तो उसने चेक दे दिया। चेक को बैंक में लगाया तो पता चला कि खाते में रुपए ही नहीं है। कविन्द ने बताया कि चेक बाउंस होने पर कोर्ट में केस लगाया था लेकिन वहां भी कोई हल नहीं निकला।

यह भी पढ़े- निगम उपयंत्री और विशेष गैंग प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

झूठे केस में फंसाने की धमक दी

पुलिस ने बताया कि जब कविन्द और विकास ने संस्था में जमा रुपए वापस मांगे तो ज्योति व शैलेन्द्र ने उन्हें झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी भी दी। दंपत्ति पहले अशोक मंडी में रहते थे वह मकान बेचकर कहीं ओर रहने चले गए। दंपत्ति के खिलाफ धारा 406, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े- पार्टी के दौरान विवाद, चली गोलियां

कई लोगों ने किये थे रूपये जमा

कविन्द ने बताया कि 6 माह में उन्होंने कुल 1 लाख 73 हजार रुपए जमा कराए थे। पड़ोसी विकास कुशवाह ने 2 लाख 46 हजार रुपऐ संस्था में जमा कराए। उक्त रुपए लेने सहकारी संस्था गए तो वहां शैलेन्द्र की पत्नी ज्योति मालवीय मिली। वह स्वयं को संस्था का अध्यक्ष बताती थी। कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद भी रुपए वापस नहीं मिले उलटे संस्था पर ताले लग गए।

यह भी पढ़े- गरबा स्थलों पर पुलिस की तीसरी नजर रखेंगी ध्यान

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत

उज्जैन न्यूज: शराब पिलाकर फुटपाथ पर किया महिला से दुष्कर्म

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker